Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की PM हसीना ने PM मोदी को दिया सोनिया अख्तर का पत्र, बेटे संग पति के लिए ग्रेटर नोएडा आई है महिला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 11:02 PM (IST)

    Sonia Akhtar News पति को पाने के लिए बांग्लादेश से भारत आई सोनिया अख्तर को अब न्याय की आस जगी है। उनके अधिवक्ता एपी सिंह के मुताबिक जी-20 की बैठक के लिए भारत आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोनिया का पत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा है। साथ ही सोनिया को न्याय दिलाने की अपील की है।

    Hero Image
    अधिवक्ता एपी सिंह के साथ सोनिया अख्तर।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। पति को पाने के लिए बांग्लादेश से भारत आई सोनिया अख्तर को अब न्याय की आस जगी है। उनके अधिवक्ता एपी सिंह के मुताबिक जी-20 की बैठक के लिए भारत आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोनिया का पत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा है। साथ ही सोनिया को न्याय दिलाने की अपील की है। एपी सिंह ने यह जानकारी इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में सोनिया अख्तर भी अधिवक्ता एपी सिंह के पास बैठी हैं। वीडियो के माध्यम से अधिवक्ता ने कहा कि जी-20 की बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण मामले पर संज्ञान लिया गया है।

    सोनिया अख्तर के पत्र पर पीएम शेख हसीना ने लिया था संज्ञान

    बैठक में शामिल होने बांग्लादेश से आईं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेशी उच्चायोग के माध्यम से सोनिया अख्तर का प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र सौंपा है।

    पति को पाने के लिए आई है सोनिया अख्तर

    इसमें मांग की गई है कि सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी को पाने के लिए 16 माह के बेटे के साथ वो इधर से उधर भटक रही हैं, लेकिन सौरभकांत तिवारी इन्हें अपनाने को तैयार नहीं है। इसलिए ग्रेटर नोएडा के सौरभकांत तिवारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

    ये भी पढ़ें- सीमा हैदर के बाद सोनिया अख्तर का केस लड़ेंगे एपी सिंह, बांग्लादेशी महिला ने दिल्ली में की मुलाकात

    मतांतरण के बाद निकाह का है दावा

    सोनिया अख्तर से सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में वर्ष 2021 में मतांतरण के बाद निकाह किया था। इसके बाद सोनिया ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जो अब इस समय 16 माह है। दिसंबर 2022 में सौरभकांत तिवारी भारत आए और अब सोनिया अख्तर को पत्नी मानने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही बांग्लादेश में जबरन मतांतरण और निकाह का आरोप लगा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- सीमा-सोनिया के बाद अब बांग्लादेश की हबीबा को प्रेमी की चाहत खींच लाई हिंदुस्तान, तय की 2200 KM की दूरी