रेसलर बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से मांगी माफी, मानहानि मामले को कोर्ट ने किया खत्म
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांगी जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला रद कर दिया। पूनिया ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दहिया की छवि धूमिल करने के लिए माफी मांगी। दोनों पक्षों ने अदालत को बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के कोच नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांगने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ मानहानि के मामले को समाप्त कर दिया है। पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कुश्ती कोच नरेश दहिया की छवि धूमिल करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है।
दोनों पक्षों ने अदालत के समक्ष यह बयान दिया कि वे आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर चुके हैं और अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
कोच नरेश दहिया की शिकायत थी कि बजरंग पूनिया ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ सार्वजनिक मंच से अपमानजनक और झूठे बयान दिए, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। यह मामला उस समय सामने आया था, जब 10 मई 2023 को जंतर-मंतर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान कोच नरेश दहिया के खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।