Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट ने दी सफाई, भाजपा नेता ने जवाब देते हुए कांग्रेस पर बोला हमला

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 10:20 AM (IST)

    साक्षी मलिक और उनके पति की वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ट्विटर पर अपनी सफाई देते है। पहलवानों के दावों का खंडन किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा है।

    Hero Image
    साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट ने दी सफाई।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों की ओर से हर रोज नए-नए दावे सामने आ रहे हैं। इस मामले में शनिवार को महिला पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत ने एक वीडियो साझा कर अपनी बातें रखी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके धरने की इजाजत  भाजपा नेता तीर्थ राणा और बबीता फोगाट ने जंतर-मंतर थाने से ली थी। अब उनकी इस वीडियो में बबीता फोगाट ने अपनी सफाई दी है और ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है।

    बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    भाजपा नेता ने कहा कि जो कागज वीडियो में साक्षी और उनके पति दिखा रहे हैं। उसमे मेरे कहीं भी साइन नहीं हैं। मैं पहले दिन से कहती रही हूँ कि माननीय प्रधानमंत्री जी पर एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य जरूर सामने आएगा।

    बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा-

    एक कहावत है कि ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए।

    बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाए। मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हंसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी, सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं की जो अनुमति का काग़ज़ छोटी बहन दिखा रही थी उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई  प्रमाण नहीं है और ना ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है।

    मैं पहले दिन से कहती रही हूँ कि माननीय प्रधानमंत्री जी पर एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य अवश्य सामने आएगा। एक महिला खिलाड़ी होने के नाते मैं सदैव देश के सभी खिलाड़ियों के साथ थी, साथ हूं और सदैव साथ रहूंगी परंतु मैं धरने-प्रदर्शन के शुरुआत से इस चीज के पक्ष मैं नहीं थीं। मैंने बार-बार सभी पहलवानों से ये कहा कि आप माननीय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री जी से मिलो समाधान वहीं से होगा, लेकिन आपको समाधान दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस, प्रियंका गांधी और उसके साथ आ रहे उन लोगों द्वारा दिख रहा था जो खुद बलात्कारी एवं अन्य मुकदमे के दोषी है, लेकिन देश की जनता अब इन विपक्ष के चेहरों को पहचान चुकी है। अब देश के सामने आकर उन्हें उन सभी जवानों, किसानों और उन महिला पहलवानों की बातों का जवाब देना चाहिए जिनकी भावनाओं की आग में इन्होंने अपनी राजनीति की रोटी सेकने का काम किया।  जो महिला खिलाड़ी धरने पर साथ बैठे थे उनके विचारों को सभी पूर्वाग्रहों के साथ ऐसी दिशा दी जहां बस आपके राजनीतिक फायदे दिख रहे थे। आज जब आपका ये विडीओ सबके सामने है उससे अब देश की जनता को समझ में आ जाएगा की नए संसद भवन के उद्घाटन के पवित्र दिन आपका विरोध और राष्ट्र के लिए जीता हुआ मेडल  गंगा में प्रवाहित करने की बात कितना देश को शर्मसार करने जैसा था।

    बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हो, लेकिन गेहूं की तो मैं ओर मेरे देश की जनता भी खाती है, सब समझते हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो। अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए, क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।

    वहीं, शनिवार को आंदोलनरत पहलवान साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उनके साथ पति सत्यव्रत कादियान भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेसलिंग फेडरेशन में पिछले कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जा रहा था।

    उन्होंने आगे कहा कि कुश्ती से जुड़े लोगों को पता था कि महिला पहलवानों का पिछले 10-12 वर्षों से यौन शोषण किया जा रहा था। अगर कोई आवाज उठाता तो ये बात रेसलिंग फेडरेशन को पता चल जाती थी और उसके करियर पर खराब कर दिया जाता था।

    नाबालिग पीड़िता को डराया जा रहा है

    साथ ही साक्षी ने वीडियो में कहा कि वो इतने साल अब तक इसलिए चुप थे, क्योंकि पहलवानों में एकता की बहुत कमी थी। जिस नाबालिग लड़की ने 161 के बयान दिए, फिर 164 के बयान दिए। कई दिन बाद उसने अपने बयान को बदल लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के परिवार को डराया धमकाया गया है।