Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babarpur vidhan sabha Chunav Result: बाबरपुर सीट पर AAP के गोपाल राय की बंपर जीत, BJP के अनिल वशिष्ठ को हराया

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:18 PM (IST)

    Babarpur election Result बाबरपुर में आम आदमी पार्टी के गोपाल राय जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के अनिल वशिष्ठ को करारी शिकस्त दे दी है। बाबरपुर विधानसभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबरपुर सीट से गोपाल राय की बंपर जीत

    इलेक्शन डेस्क, नई दिल्ली। Babarpur Vidhan sabha Chunav result:  बाबरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने बाजी मार ली है। गोपाल राय ने 18994 वोटों से जीत दर्ज की है। गोपाल राय को टोटल 76192 वोट मिले हैं।  वहीं, भाजपा के अनिल वशिष्ठ हार गए हैं। अनिल वशिष्ठ को 57198 वोट मिले हैं। इस सीट पर कांग्रेस का और भी अधिक बुरा हाल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बाबरपुर विधानसभा उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से सबसे ज्यादा बार भाजपा के नरेश गौड़ विधायक चुने गए हैं। वहीं बीते दो चुनाव से आप के गोपाल राय विधायक चुने जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 2025 के चुनाव में यहां कुल 65.86% मतदान हुआ। वहीं पिछली बार यहां 65.77 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    2025 में मैदान में प्रत्याशी

    आप- गोपाल राय

    भाजपा- अनिल वशिष्ठ

    कांग्रेस- मोहम्मद इशराक

    विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जन प्रतिनिधि

    1993 नरेश गौड़- भाजपा

    1998 नरेश गौड़- भाजपा

    2003 विनय शर्मा- कांग्रेस

    2008 नरेश गौड़- भाजपा

    2013 नरेश गौड़- भाजपा

    2015 गोपाल राय- आप

    2020 गोपाल राय- आप