Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव को लगी फटकार, कोर्ट ने कहा- 'किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते हैं'; भेजा जाएगा नोटिस

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:10 PM (IST)

    पतंजलि योगपीठ के प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव ने हमदर्द कंपनी के पेय रूह अफजा पर विवादित टिप्पणी की थी जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं हैं और अपनी ही दुनिया में रहते हैं। उनके खिलाफ अब अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को फिर लगाई फटकार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा हमदर्द कंपनी के पेय रूह अफजा पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए बाबा रामदेव को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने उनकी हरकतों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं हैं, वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति अमित बंसल की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सख्त लहजे में कहा कि बाबा रामदेव द्वारा जमा किया गया हलफनामा और हालिया वीडियो, दोनों ही प्रथम दृष्टया कोर्ट की अवमानना के दायरे में आते हैं। अदालत ने स्पष्ट किया कि अब उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा।

    आखिर क्या है पूरा मामला

    हाल ही में रामदेव ने पतंजलि के गुलाब के शरबत का प्रचार करते हुए दावा किया था कि हमदर्द के रूह अफजा से अर्जित धन का उपयोग मदरसे और मस्जिद बनाने में किया जाता है। हमदर्द ने रामदेव के वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है।  बाद में, रामदेव ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी ब्रांड या समुदाय का नाम नहीं लिया। इसी पर सुनवाई चल रही है।