Ayushman Card: 100 लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड, खुशी से खिल उठे बुजुर्गों के चेहरे
दिल्ली के त्रिनगर में निगम पार्षद कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम के दौरान 100 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं और सहयोग का आश्वासन दिया। पार्षद मीनू गोयल ने बताया कि उनके कार्यालय में 800 बुजुर्गों के कार्ड बन चुके हैं जिससे वरिष्ठ नागरिकों में खुशी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। त्रिनगर स्थित वार्ड-63 में रविवार को स्थानीय निगम पार्षद कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 100 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये के आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए।
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने आने वाले सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देकर अच्छी स्वास्थ्य की कामना की। वहीं, भाजपा की ओर सभी निवासियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मौजूद निगम पार्षद मीनू गोयल ने बताया कि उनके कार्यालय में अभी तक 800 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए चुके हैं, लाभार्थियों को यह कार्ड बांटे जा रहे हैं। जिसको लेकर वरिष्ठ नागरिकों के बीच खुशी का माहौल है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. वीरेंद्र गोयल, दिल्ली प्रदेश अनुशासन समिति सदस्य बेगराज खटाना के अलावा सभी पूर्व मंडल अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।