Delhi Traffic Advisory: कालकाजी मंदिर इलाके में इन सड़कों पर जाने से बचें, नवरात्र को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Delhi Traffic Advisory आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है और इसके साथ ही श्रद्धालुओं में माता रानी के प्रति भक्ति का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Traffic Advisory : इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है, जिसका समापन सात अप्रैल को होगा। नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों को समर्पित होते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों के चौबीसों घंटे कालकाजी मंदिर में आने की उम्मीद है।
सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने और विजिटर्स की सुविधा के लिए यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। इस दौरान बाहरी रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल रोड के टी-पाइंट तक शमशान घाट रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
.jpg)
इन रास्तों पर जाने से बचें
- वहीं पैदल यात्रियों के लिए प्रवेश प्वाइंट शमशान घाट रोड (राम प्याऊ के पास) और लोटस टेंपल रोड (एनएसआइसी मेट्रो स्टेशन के पास) से रहेगा और निकासी प्वाइंट आउटर रिंग रोड (कालकाजी रेड लाइट के पास) और शमशान घाट रोड (शमशान घाट के पास) बनाया गया है।
- यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अवधि के दौरान पारस चौक, आउटर रिंग रोड से मोदी मिल फ्लाईओवर, कैप्टन गौर मार्ग, आस्था कुंज रोड, लोटस टेंपल रोड और मां आनंदमयी मार्ग तक जाने से बचें।
यातायात पुलिस की लोगों से अपील
यातायात पुलिस की ओर से अपील की गई है कि मंदिर में आने वाले भक्त सार्वजनिक बसों और मेट्रो सेवाओं (मैजेंटा लाइन और वायलेट लाइन) का उपयोग करें। अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें।
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क किनारे पार्किंग से बचें। यदि कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें।
वीआईपी प्रवेश और पार्किंग
वीआईपी शमशान घाट रोड से प्रवेश कर सकते हैं और मंदिर परिसर के अंदर निर्दिष्ट पार्किंग होगी।
आउटर रिंग रोड से सुलभ कालकाजी रेड लाइट के पास नर्सरी में सार्वजनिक पार्किंग उपलब्ध है।
आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ, बाजारों में रौनक
दिल्ली के मंदिरों में भक्तों के लिए भजन-कीर्तन और हवन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है। नवरात्र के दौरान व्रत-उपवास रखने वाले भक्त पूजा सामग्रियों की खरीदारी में जुट गए हैं। बाजारों में नारियल, चुनरी, कलश, अगरबत्ती, दीपक और माता के श्रृंगार से जुड़ी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है।
साथ ही, फल, सूखे मेवे और व्रत में इस्तेमाल होने वाले आटे, साबूदाने आदि की बिक्री भी जोरों पर है। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन की सुविधा देने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु नौ दिनों तक माता रानी की आराधना में लीन रहेंगे। कई घरों में घटस्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, वहीं कन्या पूजन और हवन के साथ पर्व का समापन होगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए उपवास रखते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं।
नवरात्र का यह पर्व भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करने वाला होता है, जिसमें हर कोई माता रानी की भक्ति में रम जाता है। साथ ही नौ दिन के उपवास खत्म होने के बाद राम नवमी वाले दिन दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर भंडारे और प्रसाद बांटा भी जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।