Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: ऑटो रिक्शा की सवारी करने वाले हो जाएं चौकन्ना, डरा देगी दिल्ली की ये वारदात

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:39 AM (IST)

    दिल्ली के आदर्श नगर में एक शख्स को ऑटो रिक्शा में लूट लिया गया। ड्राइवर और एक अन्य यात्री ने मिलकर गला दबाकर मोबाइल नकदी और एटीएम कार्ड छीन लिए। पांच ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली ऑटो रिक्शा में लूट, पीड़ित ने खुद ढूंढे आरोपी! फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रात को ऑटो रिक्शा की सवारी करते समय चौंकन्ना रहने की जरूरत है। आदर्श नगर में रात एक व्यक्ति से ऑटो रिक्शा में लूट हो गई। ऑटो रिक्शा के चालक और उसमें पहले से सवार व्यक्ति ने पीड़ित का गला दबाकर लूट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात यह है कि अपने साथ लूट होने के पांच दिन बाद पीड़ित ने खुद ही लुटेरों की पहचान की और साथियों की मदद से दोनों आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बुरी बिछरे गांव के रहने वाले वीरेंद्र ने अपने साथ हुई लूट की घटना के बारे में पुलिस को बताया।

    ऑटो में पहले से बैठा था शख्स

    वीरेंद्र के अनुसार, चार मई की रात करीब 10 बजे वह आजादपुर फ्लाइओवर बस स्टैंड पर खड़ा था। वह सराय काले खां जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुआ। ऑटो में पहले से पीछे एक अन्य पुरुष यात्री था।

    यात्रा के दौरान आदर्श नगर के झंडा चौक पास पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया और चालक के साथ मिलीभगत करके उसका मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें 700 रुपये नकद और दो एटीएम कार्ड थे) और कपड़ों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद आरोपित उसे सड़क पर उतार कर फरार हो गए।

    लूटेरे को आजादपुर फ्लाइओवर के पास देखा तो...

    नौ मई को रात साढ़े 12 बजे पीड़ित ने उसी ऑटो रिक्शा और दो आरोपित को आज़ादपुर फ्लाइओवर के पास देखा। उसने तुरंत अपने दोस्त से संपर्क किया और लोगों की सहायता से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपित को पुलिस स्टेशन ले आई।

    वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया गया। आरोपित की पहचान रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जेजे इंदिरा कैंप निवासी सौरव राजपूत और सुनील के रूप में हुई। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। लोगों को ऑटो रिक्शा की सवारी करके समय चौंकन्ना रहने की जरूरत है।