Delhi: चांदनी चौक के ड्राइ फ्रूट्स व्यापारी पर चाकू से हमला, लूटपाट के दौरान गोली चलाई; गिरफ्तार
रूप नगर के एक ड्राई फ्रूट कारोबारी से गन प्वाइंट पर लूटने व उन पर गोली चलाने में शामिल एक बदमाश को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 30 नवंबर को दो बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था। इनके पास से दो अवैध पिस्टल पांच कारतूस व एक बुलेट बाइक बरामद की गई है। बदमाश पहले के 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रूप नगर के एक ड्राई फ्रूट कारोबारी से गन प्वाइंट पर लूटने व उन पर गोली चलाने में शामिल एक बदमाश को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 30 नवंबर को दो बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था। इनके पास से दो अवैध पिस्टल, पांच कारतूस व एक बुलेट बाइक बरामद की गई है। बदमाश पहले के 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मोहम्मद शफीक है। वह सेक्टर-छह, नरेला का रहने वाला है। उसने चांदनी चौक के एक ड्राई फ्रूट व्यापारी के साथ लूटपाट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था।
थाने में की शिकायत
30 नवंबर को प्रेम नगर, शक्ति नगर के रहने वाले 64 वर्षीय व्यापारी ने रूप नगर थाने में शिकायत कर कहा था कि दो बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उन पर हमला किया है। रात करीब सवा आठ बजे चांदनी चौक में अपनी ड्राई फ्रूट्स की दुकान बंद कर घर के लिए निकल गए थे।
लघुशंका करने निकले कार से बाहर
घर से करीब 40-50 मीटर दूर कार खड़ी करने पर जब वह लघुशंका के लिए बाहर निकले तब एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और उनका बैग छीनने की कोशिश की। उसी बीच उसके दूसरे साथी ने बुजुर्ग व्यापारी पर गोली चला दी, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी।
बैग में नकदी, दुकान की चाबियां और महत्वपूर्ण कागजात थे। बैग लूटने के बाद दोनों बाइक से मौके से भाग गए। इस संबंध में रूप नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था।
आरोपी के बारे में चला पता
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा को रूप नगर में हथियारों के बल पर लूटपाट के मामले को सुलझाने और बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया। पुलिस टीम ने घटना के सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज चेक किए और संदिग्धों पर मैनुअल और तकनीकी निगरानी रखी गई, जिससे जांच से पता चला कि मोहम्मद शफीक ने वारदात को अंजाम दिया था।
एसआई नरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद शफीक किसी अन्य अपराध को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस होकर बुलेट से हरीश चंदर अस्पताल, नरेला के पास आएगा।
डीसीपी संजय भाटिया, एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन व संजय कौशिक के नेतृत्व में एसआइ नरेंद्र सिंह, एएसआइ योगेश, वीरेंद्र, मनोज, अशोक, संदीप, हवलदार दिनेश, संजीव, राजवीर और विकेश की टीम ने वहां से मोहम्मद शफीक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो पिस्टल, पांच कारतूस व बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में शफीक ने बताया कि उसने नरेला निवासी सरताज से दो पिस्टल, दो मैग्जीन और 14 कारतूस खरीदे थे। इन दिनों वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसलिए उसने अमन और एक अन्य साथी के साथ मिलकर चांदनी चौक के ड्राई फ्रूट्स व्यापारी को लूटने की योजना बनाई। वह व्यापारी हर शाम एक बैग लेकर घर जाते थे। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने पूरे रूट की रेकी की थी। 30 नवंबर को जब वह घर के लिए निकले तब बदमाशों ने लूट के इरादे से उनका पीछा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।