Delhi News: मीट की दुकान की जांच करने गई नगर निगम की टीम पर हमला, बवाना विधायक पर मुकदमा दर्ज
बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में मीट की दुकान की जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। मामले में आम आदमी पार्टी के बवाना विधायक जयभगवान उपकार और पूर्व पार्षद श्रद्धानंद पर आरोप लगा है। मारपीट में दो निगम कर्मचारी घायल हुए हैं। पुलिस ने विधायक समेत 8-9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी में मीट की दुकान की जांच के लिए पहुंची नगर निगम की टीम पर बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आम आदमी पार्टी के बवाना विधायक जयभगवान उपकार, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद और उनके समर्थकों ने टीम के साथ मारपीट की। घायल दो निगम कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिना लाइसेंस के मीट की दुकान चलने की मिली थी शिकायत
नगर निगम के उपनिदेशक (पशु चिकित्सा) की शिकायत पर पुलिस ने विधायक जयभगवान उपकार, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद समेत आठ-नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिना लाइसेंस के मीट की दुकान चलने की शिकायत के बाद नगर निगम नरेला जोन की टीम उपनिदेशक (पशु चिकित्सा) की अगुआई में शाहबाद डेरी पहुंची थी।
टीम ने लगाया करीब 37 हजार रुपये जुर्माना
टीम को वहां 15 बकरों का मांस मिला, लेकिन दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने करीब 37 हजार रुपये जुर्माना लगाया तो दुकानदार ने विधायक को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने टीम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सरकारी काम में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मारपीट में घायल कर्मचारी महेश और राजेंद्र को पूठखुर्द स्थित महर्षि वाल्मीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने विधायक जयभगवान उपकार व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की पुष्टि की है।
वहीं, नरेला नगर निगम जोन के उपायुक्त पवन यादव ने बताया कि पिछली वार्ड कमेटी की बैठक में शाहबाद डेरी में मीट की अवैध दुकान चलने की शिकायत आई थी। उसी शिकायत की जांच के लिए टीम को भेजा गया था। मामले में विधायक जयभगवान उपकार को कॉल कर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें-
Delhi News: AAP विधायक के बेटे सहित उसके दोस्तों ने युवक से की मारपीट, किशनगढ़ थाने में केस दर्ज
जहांगीरपुरी में मंदिर पर पत्थरबाजी का दावा निकला गलत
उधर, एक अन्य मामले में बाहरी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित काली माता मंदिर पर पथराव के दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है। दरअसल सोमवार की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें कुछ लोगों की ओर से दावा किया जा रहा था कि एक विशेष समुदाय की ओर से मंदिर पर पथराव किया गया है।
मामला संज्ञान में आते ही तुरंत भारी संख्या में पुलिस मंदिर परिसर में पहु्ंच गई। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक ही समुदाय के दो गुटों में पत्थरबाजी हुइ है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।