'स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज', केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र
Arvind Kejriwal News देश 15 अगस्त 2024 को अपना 77वां स्वंतत्रता दिवस मनाएगा। इसी बीच दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के आयजित होने वाले कार्यक्रम में उनकी जगह पर आतिशी इस बार झंडा फहराएंगी।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि कैबिनेट मंत्री आतिशी 15 अगस्त को शहर सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनके स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
दिल्ली सीएम मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में तिहाड़ जेल में हैं बंद
केजरीवाल वर्तमान में कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आप ने कहा कि केजरीवाल ने जेल से (उपराज्यपाल वीके) सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि आतिशी 15 अगस्त को उनके स्थान पर तिरंगा फहराएंगी।
हर साल छत्रसाल स्टेडियम में होता है कार्यक्रम
हर साल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) का स्वतंत्रता दिवस समारोह छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और केजरीवाल सभा को संबोधित करते हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Monsoon: पूर्वानुमान को लेकर कटघरे में खड़ा मौसम विभाग गलत साबित हो रहा, आज भी हैं बारिश के आसार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।