Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को आतिशी ने लिखी चिट्ठी, AAP विधायक दल से मिलने की मांग; बताई वजह

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में यह पास होगा।

    By Monu Kumar Jha Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:34 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रति माह की योजना पर AAP ने मांगा मुख्यमंत्री से मिलने का समय।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) को लेकर कहा कि महिलाओं को एक या दो महीने धनराशि देकर योजना को बंद नहीं किया जाना है। ये स्थायी रूप से लागू हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इन सबके बीच शनिवार को दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि सबसे पहले, आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

    पीएम मोदी ने द्वारका रैली में किया था वादा-आतिशी

    भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए ₹2500 प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी।

    'कुछ समय निकालकर हमें मिलने का अवसर दें'

    उन्होंने कहा था- यह मोदी की गारंटी है। 20 फरवरी को आप की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, परंतु महिलाओं के लिए ₹2500 की योजना पास नहीं हुई। दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

    इसी विषय को लेकर आम आद‌मी पार्टी का विधायक दल कल 23 फरवरी 2025 को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हमें मिलने का अवसर दें, ताकि हम इस योजना पर ठोस कार्यवाही के लिए अपनी बात आपके समक्ष रख सकें।

    यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा होगा पूरा', सीएम रेखा गुप्ता ने बता दी तारीख