...तो पीएम मोदी की रैली में उमड़ रही नकली भीड़, AAP का BJP पर बड़ा आरोप, वायरल हुआ वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रोहिणी में यूईआर-2 का उद्घाटन कर रहे हैं जिसके लिए भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए सफाई कर्मचारियों को डरा-धमका कर लाया गया है। आतिशी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर दिखा बसों में भरकर रैली स्थल पर ले जाया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के रोहिणी में यूईआर-2/UER-2 का उद्घाटन कर रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में उद्घाटन स्थल पर भीड़ जुट रही है। इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर एक बड़ा हमला किया है। उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की रैली में जुटाई जा रही भीड़ बनावटी है। इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को डराया-धमकाया गया है। उन्हें नौकरी जाने का भय दिखाकर जबरन बसों में सवारकर रैली स्थल पर ले जाया जा रहा है।
वीडियो शेयर कर भाजपा को घेरा
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत होती है आम आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर डाली गई एक पोस्ट से। उस पोस्ट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है, जिसमें बस में सवार लोगों से बात की जा रही है। बस में सवार सभी लोग खुद को दिल्ली का सफाई कर्मचारी कह रहे हैं। वे एक महिला से कह रहे हैं कि उन्हें रैली में शामिल होने के लिए डरा-धमका कर ले जाया जा रहा है। एक ने तो यह भी कहा है कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। यह बताने के बाद भी उनसे कहा गया कि नौकरी करनी है तो रैली में आना पड़ेगा।
BJP की सरकार गरीब दलित सफ़ाई कर्मचारियों से काम नहीं, राजनीति करवा रही है।
ड्यूटी के नाम पर बुलाकर बसों में बैठाकर रैली में भेजा जा रहा है। https://t.co/jpNnuA9iXZ
— Atishi (@AtishiAAP) August 17, 2025
इसी एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा है, 'नौकरी से हटाने की धमकी देकर सफाईकर्मियों को PM मोदी की रैली में लेकर जा रही बीजेपी!!' इस पोस्ट पर भाजपा और आप समर्थक अपने-अपने विवेक के अनुसार कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि इस यूईआर-2 दिल्ली-एनसीआर की दूरियों को कम करने में आसानी मिलेगी। यह एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा। इसके अलावा, यह सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को लिंक रोड से जोड़ेगा, जिससे उद्योग और माल की आवाजाही करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।