ठगी के शिकार हुए असम के राज्यपाल के बेटे, बैंक एकाउंट से उड़ा लिए 15,000 रुपये
असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के बेटे अतुल मुखी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अतुल मुखी ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्र]। असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के बेटे अतुल मुखी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अतुल मुखी ने इस बावत जनकपुरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। ठगों ने अलग अलग किश्तों में अतुल मुखी के खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामला 28 जुलाई का है। अतुल मुखी ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर ट्रेडमिल बेचने का विज्ञापन दिया था। उनके पास एक शख्स का कॉल आया, जिससे बातचीत के बाद सौदा तय हुआ। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने यूपीआइ (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) मांगा, ताकि अग्रिम भुगतान किया जा सके। इसके बाद दोनों ओर से यूपीआइ का आदान प्रदान हुआ।
इसके कुछ ही देर बाद अतुल मुखी के पास पांच हजार रुपये का भुगतान आया, जिसे स्वीकार करने को फोन करने वाले शख्स ने कहा। जैसे ही अतुल ने इस रकम को स्वीकार किया, खाते में पैसा आने के बजाय इतनी ही रकम कट गई।
खाते से रकम कटने के बाद अतुल के पास फिर कॉल आई, जिसमें कहा गया कि जब तक पैसे के ट्रांसफर होने की प्रक्रिया चल रही है, तब तक कॉल को काटें नहीं। इसके बाद दो अलग अलग बार इन्हें पांच हजार रुपये की रकम स्वीकार करने का विकल्प आया जिसे इन्होंने स्वीकृत किया। लेकिन दोनों ही बार इनके खाते से पांच पांच हजार रुपये की निकासी हो गई। अब तक उन्हें भी गड़बड़ी की आशंका हो चुकी थी। इसके बाद अतुल ने फोन करने वाले शख्स से इस बावत बात की और यह बातचीत वे फोन पर रिकॉर्ड करने लगे। इन्हें इस बात का अंदेशा हो चुका था कि इनके साथ ठगी हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।