Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, SHO लाइन हाजिर; कोई पुलिसकर्मी आपसे मांगे रुपये तो कहां करें शिकायत?

    विजिलेंस यूनिट ने मॉडल टाउन थाने में तैनात एएसआई सुदेश कुमार यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से घर की मरम्मत के लिए एएसआई ने 8 लाख की रिश्वत मांगी थी जो बाद में 4 लाख में तय हुई। पहली किश्त के तौर पर 2 लाख लेते हुए एएसआई को पकड़ा गया। आइए जानते हैं कि अगर आपके साथ ऐसा तो आप कहां शिकायत कर सकते हैं...

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:14 AM (IST)
    Hero Image
    माडल टाउन में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से दो लाख रिश्वत लेते एएसआइ गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने मॉडल टाउन में रहने वाले एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से दो लाख रुपये रिश्वत लेते मॉडल टाउन थाने में तैनात एएसआई सुदेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पहले उत्तर-पश्चिम जिले में ही स्पेशल स्टाफ के प्रभारी रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने घर का मरम्मत कार्य कराने पर उनके बीट में तैनात एएसआई ने आठ लाख रिश्वत की मांग की थी। जिले के आला अधिकारी तक बात पहुंचने पर रिश्वत की रकम घटाकर आधी यानी चार लाख कर दी गई थी। उसकी पहली किश्त दो लाख देने से पहले सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने विजिलेंस यूनिट में शिकायत कर दी थी।

    गिरफ्तार पर क्या बोली विजिलेंस यूनिट?

    घटना के बाद मॉडल टाउन थाने के एसएचओ पवन मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है। डीसीपी विजिलेंस का कहना है कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को जारी रखते हुए मॉडल टाउन थाने के एएसआई सुदेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

    शिकायत में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया था कि आवासीय परिसर में मरम्मत कार्य करने की अनुमति के बदले एएसआई रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत देने के लिए तैयार न होने पर एएसआई ने जब काम रुकवा दिया था, तब शिकायतकर्ता ने एसएचओ से भी मुलाकात कर गुहार लगाई थी, तब एसएचओ ने उन्हें एएसआई से ही मिलने के लिए कहा था।

    चार लाख में हुई थी डील

    14 अप्रैल को एएसआई ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के साथ बुलाया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ एक पैन ड्राइव भी उपलब्ध कराई, जिसमें बताया गया है कि रिश्वत की मांग के संबंध में मॉडल टाउन के विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ उसकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग है।

    विजिलेंस यूनिट ने साक्ष्य मिलते ही तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। शाम करीब 6.30 बजे एएसआई सुदेश ने शिकायतकर्ता को थाने की पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में बुलाकर जैसे ही रिश्वत की रकम प्राप्त की, विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद एएसआई को रिमांड पर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट पिछले साल जनवरी से इस साल 15 अप्रैल तक 14 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है।

    पुलिस की अपील, ऐसे मामलों में तुरंत करें शिकायत

    • दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अधिकार के दुरुपयोग से संबंधित कोई भी शिकायत सतर्कता हेल्पलाइन नंबर-1064 या 011-23417995, 9910641064 (वाट्सएप) पर साझा करें। वे बाराखंभा रोड पर दिल्ली पुलिस सतर्कता यूनिट के कार्यालय में भी आकर शिकायत दे सकते हैं।
    • नागरिकों द्वारा साझा की गई जानकारी का तुरंत सत्यापन किया जाता है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाती है। शिकायतकर्ता की पहचान सुरक्षित रखी जाती है। नागरिक चाहे वे आपराधिक मामलों में पीड़ित हों या आरोपित, उनके साथ उचित और निष्पक्ष व्यवहार करने का उनका कानूनी अधिकार है।
    • किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कानून के अधिकार का कोई भी दुरुपयोग तुरंत दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।