Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU विवाद में AAP: केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला सीधे हमला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 04:22 PM (IST)

    गुरमेहर को धमकी देने के मामले में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सभी लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होकर इन्हें सबक सिखाएं।

    DU विवाद में AAP: केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला सीधे हमला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गुरमेहर को धमकी देने के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और एबीवीपी को घेरा। उन्होंने ट्वीट किया कि ये भाजपा है, छिछोरों की पार्टी। एक छात्र को दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी जा रही है। ये खुद को देशभक्त कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सभी लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होकर इन्हें सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सीधे प्रधानमंत्री के अधीन आती है, इसलिए इसके लिए वह जिम्मेदार हैं।

    उधर, पत्रकार वार्ता में आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ छोटा सा काटरून बनाने वाले पर पुलिस कार्रवाई करती है, जबकि गुरमेहर मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है।

    विधायक सरिता सिंह ने कहा कि डीयू में डर का माहौल है। विधायक अलका लांबा ने कहा कि मैं भी छात्र संघ अध्यक्ष थी, लेकिन यहां आज जो भय का माहौल बना है वैसा पहले कभी नहीं देखा।

    मंगलवार को फिर केजरीवाल ने ट्वीट कर एबीवीपी को कटघरे में खड़ा किया है- 'ये देश विरोधी नारे भाजपा/ABVP वाले ख़ुद ही लगवाते हैं।'

    वहीं, अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर दोपहर बाद 2.30 बजे उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि वह एलजी से मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की शिकायत करेंगे और कार्रवाई की भी मांग करेंगे।