Arvind Kejriwal Case: अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, अदालत से की ये मांग
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग की है। विशेष न्यायाधीश दिग्विजय सिंह ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया। केजरीवाल के वकील ने बताया कि उनका पासपोर्ट 2018 में एक्सपायर हो गया था। सीबीआई आबकारी घोटाले की जांच कर रही है जबकि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई व ईडी के मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है।
विशेष न्यायाधीश दिग्विजय सिंह की ने आवेदन पर ईडी और सीबीआई को जवाब के लिए नोटिस जारी करते हुए सुनवाई चार जून तक के लिए स्थगित कर दी। केजरीवाल के अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल का निजी पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है।
वहीं, सुनवाई के दौरान सीबीआठ ने कहा कि आबकारी घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने पर बहस के लिए जांच एजेंसी तैयार है। आबकारी घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है।
सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति में अनियमितताएं की गईं थी और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। 17 नवंबर 2021 को लागू की गई आबकारी नीति को भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली सरकार ने सितंबर 2022 के अंत तक इसे समाप्त कर दिया था। ईडी व सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।