केजरीवाल की पदयात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू, दिसंबर तक रहेगी जारी; संजय सिंह ने बताया प्लान
अरविंद केजरीवाल आज से दिल्ली में अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगे। पहले चरण में जनता का भरपूर समर्थन मिला था। भाजपा ने पदयात्रा रोकने के लिए हमला कराया लेकिन केजरीवाल ने जारी रखी। दीपावली के चलते पदयात्रा स्थगित हुई थी। भाजपा ने फ्री बिजली मोहल्ला क्लीनिक CCTV बस मार्शल को हटाने की कोशिश की लेकिन केजरीवाल ने काम कराया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से दिल्ली में अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगे। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज शाम अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा का दूसरा चरण राजौरी गार्डन से शुरू होगा और नवंबर तथा दिसंबर तक पूरी दिल्ली में होगी।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल द्वारा की जा रही पदयात्रा के पहले चरण में जनता का आशीर्वाद और समर्थन खूब मिला। इसको देख भाजपा ने पदयात्रा रोकने के केजरीवाल पर हमला कराया। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा जारी रखी थी। दीपावली पर्व के चलते पदयात्रा को स्थगित की गई थी।
बीजेपी वालों ने फ्री बिजली रोकने की कोशिश की: संजय सिंह
उन्होंने कहा कि BJP वालों ने फ्री बिजली रोकने की कोशिश की, मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की कोशिश की, CCTV रोकने की कोशिश की, बस मार्शल को हटाने का काम किया लेकिन केजरीवाल जी ने लड़-लड़कर दिल्ली का एक एक काम कराया। परिस्थितियां जो भी रहें, हम लड़-लड़कर काम करवाते रहेंगे।
10 साल पहले टैंकर माफिया का राज था: संजय सिंह
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल पहले टैंकर माफिया का राज चलता था। पानी को लेकर हत्याएं तक हो जाती थी। केजरीवाल जी ने 10 साल में उस टैंकर माफिया का राज खत्म कर दिया। और दिल्ली के घर-घर में पीने का साफ पानी मिले और मुफ्त मिले, ये सुनिश्चित किया और अब पदयात्रा में और खुले मंच से केजरीवाल जी कह रहे हैं कि प्रशासनिक गड़बड़ी से जिसके बढ़े हुए पानी के बिल आये हैं वो भरने की जरूरत नहीं हैं, सब माफ किए जायेंगे।
काम की राजनीति का कॉम्पीटीशन करो: संजय सिंह
BJP वालों से मैं कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल जी से कॉम्पीटीशन करना है तो काम की राजनीति का कॉम्पीटीशन करो। BJP हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं। जिस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन खड़ा किया उनकी पदयात्रा दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे ही जारी रहेगी।
छठ घाट तोड़ने का लगाया आरोप
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अब भाजपा वाले छठी मैया का घाट तोड़ने और रोकने पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के एक पार्षद ने छठी मैया का घाट तोड़ा था और अब डीडीए चिराग दिल्ली में सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने पर कहा रहा है कि आप छठ पूजा के घाट नहीं बना सकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।