पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए।
नई दिल्ली, एएनआइ। लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस समय राष्ट्रपति भवन में मोदी कैबिनेट के अन्य सदस्य शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।
केजरीवाल के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए।
इससे पहले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केजरीवाल को न्यौता दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।