'वो मंथन नहीं गुस्सा कर रहे होंगे और गंदी-गंदी गालियां...', AAP की हार के बीच मालीवाल का केजरीवाल पर खुलासा
Delhi Result दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस वक्त हार का मंथन नहीं कर रहे होंगे बल्कि गुस्से के मूड में होंगे। उन्हें गुस्सा बहुत आता है और जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो चीजें तोड़ते हैं गंदी-गंदी गालियां तक देते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट आ चुका है। भाजपा भारी प्रचंड के साथ सरकार में वापसी कर रही है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया (Kejriwal-Manish Sisodia) समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे इस चुनाव में हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। जिससे AAP की थोड़ी बहुत लाज बच गई।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद कहा कि इतिहास देखें तो अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है, तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों के कारण ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे (आप) सोचते हैं कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास करेंगे।
केजरीवाल अभी गुस्से में होंगे-स्वाति मालीवाल
लोगों को जो कहना चाहिए वह करना चाहिए लेकिन हमारा (आप) नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे उससे भटक गए। मैं भाजपा को बधाई देती हूं। लोगों ने आशा के साथ उन्हें वोट दिया है - और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।
स्वाति मालीवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया। जिसके उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस वक्त हार का मंथन नहीं कर रहे होंगे। बल्कि गुस्से के मूड में होंगे। उन्हें गुस्सा बहुत आता है और जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो चीजें तोड़ते हैं, गंदी-गंदी गालियां तक देते हैं।
मालीवाल के इस बयान से आम आदमी पार्टी में हलचल होना तय
मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि केजरीवाल को अपना गुस्सा छोड़कर इस हार पर नए तरीके से सोचना चाहिए लेकिन मैं जानती हूं कि वो इस समय मंथन के मूड में नहीं होंगे, गुस्से में ही होंगे। इससे पहले भी वो अग्रेसिव होते रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मेरे ऊपर हुआ हमला उनके ही अग्रेसिव होने का कारण था। उन्होंने ही मुझे पिटवाया था। स्वाति मालीवाल के इस बयान से आम आदमी पार्टी में हलचल होना तय है।
बता दें दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।