Delhi Pollution: दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी केजरीवाल सरकार, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंप दिया है। अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार इसके बारे में जानकारी देगी। इस दौरान दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी। जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंप दिया है।
बता दें कि मंगलवार यानी 07 नवंबर को आईआईटी कानपुर की दिल्ली के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक हुई थी। अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार इसके बारे में जानकारी देगी। इस दौरान दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।