Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल कैबिनेट का फैसला, NDMC इलाके में भी मिलेगा मुफ्त पानी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 07:38 AM (IST)

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर शनिवार की सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें सबसे अहम एनडीएमसी इलाके में भी 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने के फैसले पर मुहर लगा।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इलाके के लोगों को भी दिल्ली के अन्य क्षेत्र के लोगों की तरह ही 20 हजार लीटर तक मुफ्त मे पानी हर माह मिलेगा। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा 20 हजार लीटर मुफ्त पानी पूरी दिल्ली को मिल रहा है, लेकिन एनडीएमसी इलाका इससे वंचित था। कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि जिस तारीख से समस्त दिल्लीवालों को मुफ्त पानी मिलना शुरू हुआ है ठीक उसी तारीख से एनडीएमसी वालों को भी जोड़ा जाएगा। जिसने भी उस तारीख से अब तक पानी का बिल भर दिया है, उन्हे राशि वापस लौटा दी जाएगी।

    फंस गए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, आपराधिक मानहानि केस में आरोप तय

    बता दें कि जिस समय आप की दिल्ली में 49 दिन की सरकार बनी थी उस समय भी एनडीएमसी ने यह प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था कि एनडीएमसी इलाके के लोगों को भी दिल्ली के अन्य लोगों की तरह ही पानी मुफ्त में दिया जाए। मगर सरकार चली गई थी, जिससे इस प्रस्ताव पर आगे की कार्यवाही नहीं हुई। अब फिर से एनडीएमसी क्षेत्र के लोगों की मांग पर एनडीएमसी ने यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार के पास भेजा। यहां बता दें कि एनडीएमसी दिल्ली सरकार से पानी खरीद कर अपने क्षेत्र में आपूर्ति करती है। एनडीएमसी ने मांग की थी कि उसे पानी पर सब्सिडी दी जाए।