Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI ने कोर्ट से केजरीवाल को किया गिरफ्तार, दिल्ली CM की बिगड़ी तबीयत; शुगर लेवल गिरने पर खिलाया चाय-बिस्किट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति मामले में बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट रूम से बाहर लाकर चाय और बिस्किट खिलाया गया। इससे पहले ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 26 Jun 2024 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के बाद ले जाते पुलिसकर्मी। फोटो- ANI

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां से कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। इसके बाद उन्हें चाय और बिस्किट खिलाने के लिए कोर्ट रूम से बाहर लाया गया। इसके बाद उन्हें अहलमद रुम में ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। 

    ये भी पढ़ें-

    CBI Arrests Arvind Kejriwal: कांग्रेस की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, ऐसा क्यों बोली भाजपा?

    'नोटिस पर पेश हुआ, तब गवाह अब आरोपित कैसे बन गया? CBI द्वारा गिरफ्तारी पर कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल

    केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी का किया विरोध

    सीबाआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से उस याचिका को वापस ले लिया जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।

    केजरीवाल के वकील ने सीबीआई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है। केजरीलाल के अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने सीबीआई के गिरफ्तारी के फैसले पर आपत्ति जताई, क्योंकि पिछले साल अप्रैल में एजेंसी ने उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

    तिहाड़ में केजरीवाल से CBI ने की पूछताछ

    इससे पहले, सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर करीब तीन घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ की। उनसे गोवा चुनाव में उपयोग की गई रकम समेत करीब 50 से अधिक सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सुबह ही तिहाड़ जेल पहुंच गई थी।

    केजरीवाल कई सवालों के जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं दे पाए।

    बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल जेल में बंद हैं। आज बुधवार को दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर अपने केस में गिरफ्तार कर सकती है।