Rekha Gupta Delhi New CM: रेखा गुप्ता के सीएम बनते ही केजरीवाल और आतिशी की आई पहली प्रतिक्रिया
रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। भाजपा नेतृत्व ने सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुना। रेखा गुप्ता के नाम के एलान के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक शामिल रहे। इसी कड़ी में दिल्ली के दो पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्लीवालों को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया। भाजपा नेतृत्व ने विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुना गया। रेखा गुप्ता के नाम के एलान होने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया।
प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक शामिल रहे। इसी कड़ी में दिल्ली के दो पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई दी।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।
वहीं पर पूर्व सीएम और AAP नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
वहीं पर नई-नवेली चुनी गई दिल्ली की सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।