Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: खुद को बताया पुलिसकर्मी, खींची अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल... छात्रा से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 10:57 PM (IST)

    खुद को पुलिसकर्मी बताकर रोहिणी जिले में डीयू की छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि सोलंकी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को प्रेमी के साथ कार से जाते हुए आरोपित ने उनका पीछा कर अंतरंग हालत में तस्वीरें खींच ली थी।

    Hero Image
    DU की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। खुद को पुलिसकर्मी बताकर रोहिणी जिले में डीयू की छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि सोलंकी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को प्रेमी के साथ कार से जाते हुए आरोपित ने उनका पीछा कर अंतरंग हालत में तस्वीरें खींच ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में तस्वीरें दिखाकर आरोपित ने छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया था। आरोपित की पहचान करने के लिए क्राइम ब्रांच ने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और 1000 से अधिक एचएफ डीलक्स बाइकों की जांच की उसके बाद उसकी पहचान की जा सकी।

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

    विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, रवि सोलंकी, पूठकलां का रहने वाला है। सात जुलाई काे डीयू की एक छात्रा ने राेहिणी जिले के एक थाने में शिकायत कर बताया था कि रात करीब नौ बजे उसके दोस्त ने डीसी चौक के पास "कॉफी कैफे" में कॉफी पीने के बाद उसे उसकी सोसाइटी के बाहर छोड़ दिया था। जब वह अपनी बिल्डिंग की सीढ़ी पर पहुंची तब पीछे से आए एक युवक ने उसे रोक लिया और आइकार्ड दिखाते हुए खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया।

    पीड़िता कार्ड पर मोनोग्राम और दिल्ली पुलिस लिखा हुआ ही देख पाई तबतक उसने आइकार्ड जेब में रख लिया था। युवक ने छात्रा को बताया कि उसके पास उसके और उसके प्रेमी के बीच अंतरंग कृत्यों की वीडियो रिकार्डिंग व तस्वीरें हैं। वह उसे उसके माता-पिता को बता देगा। उसने उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।

    छात्रा जब डर गई तब उसने ब्लैकमेल करते हुए उसे पास की बिल्डिंग की छत पर चलने के लिए कहा। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद पहले तो वह डर गई बाद में उसने संबंधित थाने में शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।

    क्राइम ब्रांच ने जब जांच शुरू की तब उन्हें सीढ़ियों पर पीड़िता को धमकाते हुए आरोपित की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें मिल गई। उसके बाद पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से काम करते हुए आरोपित द्वारा लिए गए मार्ग का पता लगाने के लिए रोहिणी क्षेत्र के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की।

    जांच में ये बातें आईं सामने

    जांच से पता चला कि आरोपित रात करीब नौ बजे छात्रा की सोसाइटी में दाखिल हुआ था और अपराध को अंजाम देने के बाद 9.30 बजे बाहर निकल गया था। यह भी देखा गया कि आरोपित के पास हीरो एचएफ डीलक्स बाइक थी। वारदात के बाद वह रिठाला मेट्रो स्टेशन की ओर भागा, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं लग पा रहा था।

    आरोपित के कद काठी के 40 से अधिक युवकाें से पूछताछ की गई। इसके अलावा उत्तर और उत्तर पश्चिम जिले में पंजीकृत सभी एचएफ डीलक्स बाइकों की जांच की गई। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र की सामान विवरण वाली 1000 से अधिक बाइकों की पहचान की गई और उनका सत्यापन किया गया। तब बहुत मुश्किल से उसकी पहचान पूठकलां के रहने वाले रवि सोलंकी के रूप में हुई।

    एक घंटे तक किया पीछा

    क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रवि, बाज मॉल, सेक्टर -24, रोहिणी के पास आने वाला है। संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा, डीसीपी संजय भाटिया, एसीपी नरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संदीप स्वामी व संदीप तुषीर की टीम ने उसे दबोच लिया।

    पूछताछ में उसने बताया घटना वाली रात उसने छात्रा का एक घंटे तक पीछा किया था। वह किसी सुनसान जगह पर छात्रा को पकड़ने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था। उसके पास हथियार लाइसेंस का एक प्लास्टिक कार्ड है, जिसपर दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम है। वह आमतौर पर इस शस्त्र लाइसेंस को दिल्ली पुलिस के पहचान पत्र के रूप में प्रदर्शित करता था क्योंकि आम आदमी को दिल्ली पुलिस कर्मचारी के वास्तविक पहचान पत्र के बारे में पता नहीं होता है। इसके खिलाफ पहले के पांच मामले दर्ज हैं। इसके पास से शस्त्र लाइसेंस व बाइक जब्त कर ली गई है।