Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ढांडा का भाजपा सरकार पर हमला - गरीबों का घर तोड़ने के बाद अब दिल्ली को डुबाने की तैयारी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    आप नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा पर दिल्ली को डुबाने की तैयारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे इंजन कबाड़ हो गए हैं। समय पर नालों की सफाई न होने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गरीबों की झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और उन्हें बेघर किया जा रहा है। बिजली और पानी का संकट भी गहराता जा रहा है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली की जनता चार इंजन वाली बीजेपी की सरकार की हर मोर्चे पर विफलता का खामियाजा भुगतने को मजबूर है।

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के सारे इंजन कबाड़ हो चुके हैं। गरीबों का घर तोड़ने के बाद बीजेपी अब दिल्ली को डुबाने की तैयारी में है।

    देश की राजधानी के लोग शिक्षा, पानी, बिजली, साफ-सफाई, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, निजी स्कूलों की मनमाना फीस बढ़ोत्तरी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।

    हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही, बीजेपी की सरकार लगातार झुग्गियों को तोड़कर सबसे कमजोर तबके को बेघर कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की नालियों की सिल्ट को अभी तक नहीं निकाला जाना है, जो भाजपा की आपराधिक लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा- 17 जून तक डिसिल्टिंग का काम सिर्फ 60 फीसद पूरा

    हालत यह है कि 17 जून तक बीजेपी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने नालियों की केवल 60 फीसद डिसिल्टिंग का काम पूरा किया है, जबकि 15 जून की डीसिल्टिंग की समय-सीमा निर्धारित थी।

    हैरानी की बात है कि 30 जून की दी गई एक और डेडलाइन भी बीत चुकी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी तक डिसिल्टिंग का काम पूरा नहीं किया। एक-चौथाई नालियां अभी भी जाम हैं, जबकि मानसून आ चुका है।

    बारिश की तैयारी में इस पूरी नाकामी ने दिल्ली को बाढ़ और जलजनित बीमारियों के खतरे में डाल दिया है, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की और परेशानी बढ़ गई है।

    बोला हमला- भाजपा दिल्ली को बुनियादी सुविधाएं देने में विफल

    अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली की जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है।

    दो मानसून समय-सीमाएं बीत चुकी हैं, फिर भी नालियां जाम हैं, झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, लोग बिजली कटौती और पानी की कमी से जूझ रहे हैं। यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि शासन का पूरी तरह पतन है।

    अनुराग ढांडा ने कहा कि एक तरफ लोग जलभराव वाली सड़कों और उफनती नालियों से जूझ रहे हैं और दूसरी तरफ, भाजपा जनविरोधी नीतियां थोप रही है।

    आरोप लगाया- लग रहे हैं पावर कट और पानी की भयंकर कमी

    पूरे शहर में हजारों लोग लंबे पावर कट और पानी की भयंकर कमी से त्रस्त हैं और भाजपा सरकार कोई भी राहत देने में विफल रही है।

    शिक्षा क्षेत्र में भी हालात बदतर हैं। एक तरफ निजी स्कूल बिना रोक-टोक फीस बढ़ा रहे हैं और दूसरी तरफ, भाजपा नियंत्रित सरकारी स्कूलों की उपेक्षा की जा रही है।

    अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी अपनी वादाखिलाफी के बजाय दिल्ली के मेहनतकश वर्ग को और हाशिए पर धकेलते हुए झुग्गियां तोड़ने पर ध्यान दे रही है।

    जब गरीब मौसम से जुड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, भाजपा ने झुग्गी तोड़ने का अभियान छेड़ दिया है, जिससे हजारों लोग भीषण गर्मी में बेघर हो गए और अब मॉनसून से जुड़े स्वास्थ्य खतरों का सामना कर रहे हैं।

    आप ने कहा- दिल्ली में शासन व्यवस्था हो चुकी है ठप

    अनुराग ढांडा ने कहा कि यह साफ है कि भाजपा के नियंत्रण में दिल्ली की शासन व्यवस्था ठप हो चुकी है। समय पर डिसिल्टिंग न करने, बिजली और पानी का संकट पैदा करने और गरीबों की झुग्गियों को तोड़ने से यह सरकार अपनी सारी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चुकी है।

    अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता बुनियादी सुविधाओं की हकदार है। उसे ऐसी सरकार चाहिए जो मानसून की तैयारी करे, लोगों को बेघर होने से बचाए और पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करे। भाजपा हर मोर्चे पर शासन के इस बुनियादी इम्तिहान में फेल हुई है।