Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trade Fair: 'भारत की उभरती अर्थव्यवस्था का प्रतिबिंब है अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला', IITF के उद्घाटन पर बोलीं अनुप्रिया पटेल

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 12:07 AM (IST)

    मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन हो गया है। यह दो सप्ताह तक चलेगा। व्यापार मेले के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेले को वैश्विक स्तर पर भारत की उभरती अर्थव्यवस्था का प्रतिबिंब बताया है। भारत मंडपम के इस मंच से मुझे वह दिन याद आ रहा है जब मैं छात्र जीवन में ट्रेड फेयर आया करती थी।

    Hero Image
    अनुप्रिया पटेल ने व्यापार मेले को भारत की उभरती अर्थव्यवस्था का प्रतिबिंब बताया

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रगति मैदान में मंगलवार को 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेले को वैश्विक स्तर पर भारत की उभरती अर्थव्यवस्था का प्रतिबिंब बताया है। उन्होंने कहा कि भारत मंडपम के इस मंच से मुझे वह दिन याद आ रहा है, जब मैं छात्र जीवन में ट्रेड फेयर आया करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सालों में काफी बदला है व्यापार मेला

    उन्होंने कहा कि यहां बैठे हम में से कई ऐसे लोग होंगे जो उस पल को जरूर याद कर रहे होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश और आईटीपीओ के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला समेत पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल बिहार की ओर से स्थानीय आयुक्त कुंदन कुमार आदि मौजूद थे। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जी 20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम से व्यापार मेले की थीम वसुधैव कुटुंबकम यूनाइटेड बाय ट्रेड से सही मायने में जुड़ रही है।

    पिछले 10 सालों में व्यापार मेला काफी बदला है। इस बार सबसे वृहद संस्करण के रूप में आपके सामने है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि व्यापार मेले के इस संस्करण में 75,000 वर्ग मीटर में बुक किए गए क्षेत्र में वृद्धि जैसी कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। मेला 14 से 18 नवंबर तक व्यापारी दर्शकों के लिए खुला है, जबकि आमजन 19 से 27 नवंबर तक मेले का दौरा कर सकते हैं।

    यूपी मंडप में मुख्य सचिव और दिल्ली मंडप में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

    व्यापार मेले में दिल्ली मंडप का उद्घाटन करने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे। उन्होंने मंडप का दौरा भी किया और विभिन्न स्टाल धारकों से संवाद भी किया। हाल नं. चार (प्रथम तल) पर स्थित इस मंडप में पुरातत्व महत्व के स्मारकों की डिजिटल जानकारी और महिला मोहल्ला क्लीनिक आकर्षण का केंद्र बन गया है।

    वहीं उत्तर प्रदेश मंडप का उद्घाटन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया। उन्होंने भी पूरे मंडप का अवलोकन कर प्रदर्शकों से बातचीत की। यूपी मंडप सर्वाधिक करीब दो हजार वर्गफीट क्षेत्र में लगाया गया है। मंडप में राम मंदिर की झलक भी मन भाती है।

    बिहार और झारखंड मंडप का भी हुआ उद्घाटन

    पार्टनर स्टेट बिहार के स्थानीय आयुक्त कुंदन कुमार ने बिहार मंडप का उद्घाटन कर स्टालों का भ्रमण किया और स्टाल संचालकों से मुलाकात की। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महाराथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि इस बार बिहार मंडप में राज्य के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया है ताकि उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। ओडिशा मंडप का उद्घाटन वहां के मंत्री अशोक चंद्रा पांडे ने किया।

    यह भी पढे़ं- Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर दो हफ्ते तक जाने बचें, होगी भारी परेशानी; आ गई ट्रैफिक एडवाइजरी

    चंपई सोरेन ने किया झारखंड मंडप का उद्घाटन

    झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मंडप का उद्घाटन किया।

    comedy show banner
    comedy show banner