Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी! जानिए टाइमिंग
वाराणसी से दिल्ली तक सफर करने वाले लोगों को रेलवे जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। जल्द ही काशी और दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। एक और वंदे भारत ट्रेन चलने से दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के बीच सफर और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी से दिल्ली तक सफर करने वाले लोगों को रेलवे जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। जल्द ही काशी और दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसस लाखों यात्रियों को फायदा होगा। सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को काशी से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर होगा आसान
एक और वंदे भारत ट्रेन चलने से दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के बीच सफर और आसान हो जाएगा। रेल सूत्रों के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर प्रयागराज, कानपुर के रास्ते दोपहर में दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद यहीं ट्रेन वापस नई दिल्ली से दोपहर बाद तीन बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
जानकारी के अनुसार, शाम 07 बजकर 30 मिनट पर कानपुर और रात 09 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज पहुंचने का ट्रेन का समय रहेगा। 15 को वंदेभारत की नई रैक वाराणसी पहुंच जाएगी। वीआईपी ट्रेनों में शुमार दूसरी वंदेभारत के संचालन के साथ ही वाराणसी को ही वंदे भारत के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: वाराणसी को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कानपुर समेत इन तीन स्टेशनों पर रुकेगी
करोड़ों की परियोजनाओं समर्पित करेंगे मोदी
कैंट रेलवे स्टेशन पर बनकर तैयार रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का भी प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को शुभारंभ कर सकते हैं। ट्रिब्यूनल में न्यायिक और तकनीक के दो सदस्य सुनवाई के लिए बैठेंगे। नई व्यवस्था के जमीन पर उतरने से कई तरह की सहूलियतें मिलेंगी। इस दौरान पीएम मोदी रेलवे की 857 करोड़ की परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।