Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी को एक और झटका, अब इस नेता ने क्यों छोड़ा साथ? पहले बगावत कर चुकें हैं 15 पार्षद

    2022 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पार्षद चुनी जाने वाली पहली ट्रांसवुमन बॉबी किन्नर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) में शामिल हो गईं जिससे वह आम आदमी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी में शामिल होने वाली 16वीं पार्षद बन गईं।

    By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 21 May 2025 07:48 AM (IST)
    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल साथ में वरिष्ठ नेता आतिशी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है। मंगलवार को आप से अलग होकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आइवीपी) बनाने वाले 15 पार्षदों के कुनबे में 16 वें पार्षद के तौर पर किन्नर पार्षद बॉबी का नाम जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सुल्तानपुरी से पार्षद बॉबी ने सिविक सेंटर में आइवीपी के अध्यक्ष मुकेश गोयल और वरिष्ठ नेता हेमचंद गोयल की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।

    उन्होंने कहा मैं 2022 में आप से चुनाव लड़ी थी, लेकिन आप का नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को चलाने में असमर्थ रहा। साथ ही कोई विकास कार्य नहीं हो पाया। इसी वजह से आम आदमी पार्टी विपक्ष में आ गई है। पार्षद भी जनता से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो रही हूं।

    दिल्ली को आम आदमी पार्टी से थी बहुत उम्मीदें- मुकेश गोयल

    इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन आप ने उन उम्मीदों को तोड़ दिया। जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी एक भी कार्य नहीं कर पाई। इसकी वजह से हमने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई और इसमें लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है।

    अब दिल्ली की एक मात्र किन्नर पार्षद हमारी पार्टी में आई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में और भी बहुत लोग आएंगे। हम भाजपा और आप के सभी पार्षदों से आग्रह करते हैं कि वह मुद्दों की राजनीति के लिए हमारी पार्टी में शामिल हो। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 15 आप पार्षदों ने पार्टी को छोड़कर इस नई पार्टी का गठन किया था।