Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल बैजल बने दिल्‍ली के नए LG, शपथ समारोह में CM केजरीवाल शामिल

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 06:12 PM (IST)

    नजीब जंग की विदाई के बाद अनिल बैजल दिल्‍ली के नए एलजी बनेे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि वह उन विवादों को सुलझाने में सफल होंगे, जो दिल्‍ली सरकार और नजीब जंग के बीच चल रही थी।

    नई दिल्ली [ राज्य ब्यूरो ]। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनिल बैजल शनिवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल पद की शपथ ली। शनिवार सुबह 11 बजे राजनिवास में उन्हें उपराज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल बनने के बाद अनिल बैजल के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली सरकार के फैसलों की फाइलें जांचने के लिए गठित शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना होगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी को लेकर सीबीआइ ने कार्रवाई शुरू की है, दिल्ली सरकार में अन्य पदों पर हुई नियुक्तियों की जांच भी बड़ा सवाल होगा।

    उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नए उपराज्यपाल बारे में कहा जा रहा है कि वह भी सरकार को उसी तरह चलाएंगे, जैसे एक केंद्र शासित प्रदेश को चलाया जाता है। अनिल बैजल केंद्रीय गृहसचिव भी रह चुके हैं।

    सूना पड़ा राजनिवास, 'यकीन नहीं हो रहा कि जंग साहब जा रहे हैं'