Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्सरा बार्डर से आनंद विहार फ्लाईओवर खुला, 3 ट्रैफिक सिग्नल हटे; पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को होगा फायदा

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 09:14 AM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को फीता काटकर अप्सरा बार्डर से आनंद विहार आरओबी तक नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। यह फ्लाईओवर 2.2 किलोमीटर है। इसके बनने से फ्लाईओवर के नीचे सड़क सिग्नल फ्री हो गई है। पहले विवेक विहार श्रेष्ठ विहार और रामप्रस्थ लालबत्ती के कारण जाम लगता था। इसके शुरू होने से पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को फायदा होगा।

    Hero Image
    आनंद विहार व अप्सरा बार्डर के बीच बने नवनिर्मित फ्लाईओवर का हुआ उद्घाटन। फोटो सौ. -दिल्ली सरकार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। अप्सरा बार्डर से आनंद विहार रेलवे ओवरब्रिज के बीच नवनिर्मित 2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन किया। इसके बनने से पूर्वी दिल्ली, शाहदरा के साथ गाजियाबाद जिले के सूर्या नगर व रामप्रस्थ इलाके के लोगों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन ट्रैफिक सिग्नल हटने से नहीं मिलेगा जाम

    इस हिस्से में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। पहले तीन ट्रैफिक सिग्नल की वजह से यहां जाम लगता था। अब फ्लाईओवर से बिना रुके सीधे आ जा सकेंगे। इसके नीचे रोड पर सिग्नल खत्म कर आसान मूवमेंट के लिए यू-टर्न बना गए हैं।

    आतिशी ने कहा कि यह मार्ग पहले अपने ट्रैफिक जाम के लिए जाना जाता था। मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली के इस बड़े ट्रैफिक बाटलनेक पर फ्लाईओवर बनाकर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है।

    40 हजार लीटर से अधिक पेट्रोल-डीजल साल में बचेगा

    आतिशी ने कहा कि रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को शानदार बनाने की दिशा में यह आम आदमी पार्टी सरकार का 38वां प्रोजेक्ट है। उन्होंने दावा किया कि इस फ्लाईओवर की वजह से इस रास्ते से आने-जाने वाले वाहन चालकों के एक बार सफर में औसतन 12 मिनट बचेंगे। प्रतिदिन डेढ़ लाख वाहनों के गुजरने का आकलन है।

    40,319 लीटर पेट्रोल-डीजल की प्रतिदिन बचत

    ऐसे में 40319 लीटर पेट्रोल-डीजल की प्रतिदिन बचत होगी। इस लिहाज से ईंधन पर खर्च होने वाले सालाना 138 करोड़ रुपये बचेंगे। सबसे महत्वपूर्ण आनंद विहार के प्रदूषण में कमी आएगी। एक वर्ष में करीब 0.54 टन कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन कम होगा। इतने कार्बन डाइआक्साइड को कम करने के लिए 5889 पेड़ की जरूरत होती।

    कम हुई जाम की समस्या, चौथे से 44 नंबर पर पहुंची दिल्ली

    आतिशी ने कहा कि वर्ष 2014-15 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले अंतरराष्ट्रीय सर्वे में दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले शहरों की सूची में दिल्ली का चौथा स्थान था, लेकिन पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने 38 रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट यानी फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, अंडरपास बनाए हैं।

    सड़कों के डिजाइन में सुधार किया है। उसका नतीजा है कि ट्रैफिक जाम के मामले में दिल्ली 44वें नंबर पर आ गई है। इसका मतलब ट्रैफिक जाम की समस्या कम हुई है। वाहन चालकों को सहूलियत हुई है।

    गिनाए पार्टी के काम

    • इसी तरह पिछले 10 वर्षों में मेट्रो लाइन में 450 किलोमीटर का विस्तार हुआ है।
    • आम आदमी पार्टी की सरकार ने लाखों सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, पहले केवल 20-25 हजार लगे हुए थे। सीसीटीवी कैमरों के मामले में लंदन और न्यूयार्क को पीछे दोड़ दिया है।
    • इलेक्ट्रिक बसें चलाने के मामले में दिल्ली सबसे नंबर वन शहरों में पहुंच रहा है।
    • पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया है, इस बार गर्मी में मांग अधिक होने के बावजूद 24 घंटे आपूर्ति की गई। स्कूल और अस्पताल बेहतर किए। बिजली, पानी फ्री दिया।
    • मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर रखी है। इन सब के बावजूद पूरे देश में सिर्फ एक सरकार है जो मुनाफे में चलती है, वह आम आमदी पार्टी की दिल्ली सरकार है।

    इस दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहदरा विधायक राम निवास गोयल ने कहा कि इस फ्लाईओवर का नाम भी रखा जाएगा, जोकि किसी महापुरुष के नाम पर होगा। उसके आरडब्ल्यूए से सुझाव मांगे।

    एक लूप तैयार, दूसरा अधूरा

    विवेक विहार की तरफ फ्लाईओवर से उतरने का लूप अभी बन रहा है। वन विभाग की अनुमति न मिलने की वजह से उसका काम अधूरा है। वहीं गाजियाबाद जिले के सूर्या नगर और रामप्रस्थ इलाके की तरफ फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए लूप बनकर तैयार है।

    खड़े रहेंगे दो पेड़

    इस फ्लाईओवर के दो पेड़ खड़े रहेंगे। इनको काटने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से ऐसा किया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों पेड़ों के पास सीमेंटेड बैरियर लगा रखे हैं। साथ ही इन पर औ पेड़ पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है। इस हिस्से में वाहनों की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है।

    ये ट्रैफिक सिग्नल खत्म

    1. विवेक विहार
    2. रामप्रस्थ
    3. श्रेष्ठ विहार

    फ्लाईओवर से जुड़े तथ्य

    • लंबाई : 2.2 किलोमीटर
    • लागत : 372 करोड़ रुपये
    • सबवे : 02