एक ईरानी महिला दिल्ली पुलिस के लिए बनी हुई है सिरदर्द, जानिए क्या है उसका कारनामा
दिल्ली पुलिस भले ही बड़े-बड़े गैंगस्टरों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही हो लेकिन ईरानी गिरोह में शामिल एक महिला अभी भी उसके लिए सिरदर्द बनी हुई है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के भोपाल से ईरानी गिरोह के एक बदमाश कासिम जाफरी को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस भले ही बड़े-बड़े गैंगस्टरों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही हो, लेकिन ईरानी गिरोह में शामिल एक महिला अभी भी उसके लिए सिरदर्द बनी हुई है। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के भोपाल से ईरानी गिरोह के एक बदमाश कासिम जाफरी को गिरफ्तार किया था। उसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए 10 जून को बाड़ा हिंदू राव थाना क्षेत्र में अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलर से 915 ग्राम सोने के जेवर ठग लिए थे। अब उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियों सामने आई हैं।
पुलिस को पता चला है कि ईरानी गिरोह के सदस्यों को वारदात के बाद भगाने व ठगे गए सामान को खपाने में एक महिला का हाथ है। वह महिला पिछले दो साल से सैकड़ों की संख्या में दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए ट्रेन का टिकट बुक करा चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह टिकट वारदात के बाद आरोपितों के फरार होने के लिए बुक कराए गए हैं। 35 वर्षीय महिला निजामुद्दीन इलाके में रहती है। उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी, लेकिन वह वहां नहीं मिली। जांच में पता चला है कि वह पिछले 10 दिनों से अपने घर पर नहीं दिखी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पिछले दो वर्षों से पश्चिम बंगाल के रहने वाले ज्वेलर नासिर को सोने के आभूषणों को पिघलाने के लिए देती थी। ये आभूषण ईरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटे गए होते हैं। नासिर उन पिघले हुए सोने को करोल बाग के ज्वेलर को बेच दिया करता था। महिला नासिर के माध्यम से ही आरोपितों को वारदात के बाद भगाने के लिए ट्रेन टिकट भी करवाती थी। जब पुलिस ने नासिर को पकड़ा तो उसके मोबाइल फोन में सैकड़ों की संख्या में ट्रेन के टिकट मिले। वह टिकट उसने एक ट्रेवल एजेंट से बुक करवाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।