Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली AIIMS के मरीजों के लिए बड़ी राहत, नए OPD में शुरू होगा अमृत फार्मेसी स्टोर; सस्ती दर पर मिलेंगी दवाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 07:29 PM (IST)

    एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक में सोमवार को अमृत फार्मेसी स्टोर शुरू होगा जहां मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं तो उपलब्ध होगी ही हड्डियों की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले आर्थोपेडिक इंप्लांट भी सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेंगे।

    Hero Image
    एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक में सोमवार को अमृत फार्मेसी स्टोर शुरू होगा, जहां मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं तो उपलब्ध होगी ही, हड्डियों की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले आर्थोपेडिक इंप्लांट भी सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेंगे। इससे एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि एम्स का दूसरा अमृत फार्मेसी स्टोर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के पुराने ओपीडी ब्लाक व जेनेरिक मेडिसिन केंद्र के पास अमृत फार्मेसी का एक स्टोर पहले से मौजूद है। इस स्टोर से दवाएं व कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की दवाएं 60 से 90 प्रतिशत सस्ते दाम पर उपलब्ध होती हैं, लेकिन हड्डियों की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंप्लांट, कृत्रिम कूल्हा व कृत्रिम घुटना इस अमृत स्टोर से उपलब्ध नहीं होते।

    मरीजों को सस्ते दर पर आर्थोपेडिक इंप्लांट उपलब्ध कराने के लिए एम्स का भी किसी कंपनी से कोई समझौता नहीं था। इस वजह से मरीजों को अपनी जरूरत के अनुसार निजी कंपनियों से महंगे इंप्लांट खरीदना पड़ता था। कंपनियों के प्रतिनिधि अस्पताल में मौजूद होते हैं। उनके माध्यम से मरीज इंप्लांट खरीदते हैं।

    इसके मद्देनजर 29 अक्टूबर को एम्स प्रशासन ने आदेश जारी कर अमृत फार्मेसी के स्टोर से आर्थोपेडिक इंप्लांट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसके लिए अमृत फार्मेसी स्टोर की संचालक एजेंसी एचएलएल लाइफ केयर (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) के साथ समझौता करने का चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया था।

    इसके अलावा मस्जिद मोठ स्थित नए ओपीडी ब्लाक में अमृत स्टोर या जेनेरिक दवा का स्टोर नहीं है। इस वजह से ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को डाक्टर से दिखाने के बाद दवा के लिए करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य अस्पताल के परिसर में स्थित अमृत स्टोर पर आना पड़ता है।

    इससे मरीजों को परेशानी होती है। इसलिए नए ओपीडी ब्लाक में अमृत फार्मेसी का स्टोर शुरू करने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके मद्देनजर नए ओपीडी ब्लाक में अमृत फार्मेसी का स्टोर शुरू किया जाएगा।

    एम्स प्रशासन के अनुसार नए ओपीडी ब्लाक के अमृत फार्मेसी में आर्थोपेडिक इंप्लांट भी उपलब्ध रहेंगे। इसलिए मरीजों को बाहर से महंगे दर पर इंप्लांट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों के इलाज का खर्च कम होगा।