Amrit Bharat Express: दिल्ली से गया के बीच चलेगी ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
दिल्ली से बिहार (Delhi to Bihar trains) के लिए एक और अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को गया से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी जिसका नियमित संचालन 28 अगस्त से होगा। ट्रेन गया से रविवार और बृहस्पतिवार को शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार के लिए एक और अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) चलेगी। रेलवे ने पुरानी दिल्ली से गया के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को इसे गया से हरी झंडी दिखाएंगे।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन (13697/13698) का नियमित संचालन 28 अगस्त से होगा। अमृत भारत ट्रेन में शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं।
28 अगस्त से गया से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार व बृहस्पतिवार को शाम साढ़े चार बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 29 अगस्त से पुरानी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को दोपहर दो बजे चलेगी।
अगले दिन सुबह 8.55 बजे गया पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला व गाजियाबाद में होगा।
इसी माह पुरानी दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच और पिछले माह राजेंद्र नगर-नई दिल्ली और मोतीहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ था। पहले से दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है। इस तरह से अब दिल्ली से बिहार के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।