Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमित शाह जी ये क्या हो रहा है, कुछ तो कीजिए...'; अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री से पूछे ये सवाल

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:59 PM (IST)

    Delhi Metro की Blue Line पर सफर करने वाले यात्रियों को आज बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल चोरी हो गई। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। लेख के माध्यम से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    Delhi Metro News: दिल्ली में कुछ सुरक्षित नहीं, मेट्रो केबल भी हो गई चोरी : केजरीवाल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Kejriwal targeted Amit Shah:  आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल चोरी होने का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा से निपटने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी निगरानी में यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अमित शाह जी, दिल्ली में यह क्या हो रहा है, आज यह स्थिति हो गई है कि दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई है। यदि दिल्ली मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं है।"

    जहां पर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम होते हैं तो दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है।" केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कुछ करो।

    ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी

    पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी हो गई है।

    उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल्ली है, देश की राजधानी, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में हैं, फिर भी मेट्रो केबल चोरी हो गई।

    गृह मंत्री से आग्रह है कि वे दिल्ली की सुरक्षा को गंभीरता से लें, दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने हेतु कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं और बढ़ते अपराधों को लेकर दिल्ली की जनता के मन में इन बढ़ती सुरक्षा चिंताओं का तुरंत समाधान करें।

    डीएमआरसी (DMRC updates) ने यात्रियों से की ये खास अपील

    दिल्ली मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर सिग्नल चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) पर बृहस्पतिवार को ट्रेन सेवा देरी से चली। इसकी मुख्य वजह केवल चोरी की घटना है।

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है सिग्नल का तार चोरी होने के कारण दिन में दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन धीमे रहा। ताकि यात्रियों को आवागमन में ज्यादा असुविधा का सामना न करना पड़े।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: 'आज पूरा दिन परेशान रहेंगे मेट्रो यात्री', ब्लू लाइन पर देरी से चल रही ट्रेन; DMRC ने बताई वजह

    comedy show banner
    comedy show banner