Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीजी की पहली मेरिट सूची की जारी, इन कोर्सों में 29 गुना से ज्यादा आए आवेदन

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:39 PM (IST)

    डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट सूची जारी की है। 1450 सीटों के लिए 8000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं विशेषकर एमए मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान में। विश्वविद्यालय जल्द ही दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल भी खोल दिया गया है। कुलपति ने विद्यार्थियों की रुचि को उत्साहजनक बताया है।

    Hero Image
    1123 स्नातक की सीटों के लिए भी प्रवेश हुए शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय को लगभग 1450 सीटों के लिए 8000 से अधिक भुगतान किए गए आवेदन प्राप्त हुए हैं। कई पाठ्यक्रमों में सीटों की तुलना में 29 गुना अधिक आवेदन आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने वाले प्रमुख पाठ्यक्रमों में एमए साइकोलॉजी, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमबीए, एमए इकोनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए पब्लिक पॉलिसी, एमए सोशियोलॉजी और एमए हिस्ट्री शामिल हैं।

    इस वर्ष शुरू किए गए एमए पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जहां उपलब्ध सीटों की तुलना में 16 गुना अधिक आवेदन आए हैं। यह आवेदन संख्या एमए साइकोलॉजी के बाद दूसरे स्थान पर रही।

    विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, “सीटों की उपलब्धता के आधार पर दूसरी मेरिट सूची अगले सप्ताह जारी की जाएगी।” इसके साथ ही स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल आज खोल दिया जाएगा ताकि यूजी अभ्यर्थी भी अपने आवेदन जमा कर सकें।

    स्नातक की 1123 सीटों के लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने कहा, “विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना हमारे लिए अत्यंत उत्साहजनक है।

    यह इस बात का प्रमाण है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली समाज विज्ञान, मानविकी और लिबरल आर्ट्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुका है। विश्वविद्यालय पूरे देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”