Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, MLA को भेजा गया पिस्टल और गोली का वीडियो

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 08:34 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा मामले में आंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह से जान से मारने की धमकी दी गई है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अजय दत्त को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह से जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि विधायक को दी गई धमकी में पिस्टल और गोली का वीडियो भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाले ने पांच लाख रुपये की मांग की है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआइआर दर्ज कर ली है। बता दें कि इसे पहले 21 जून को बुराड़ी से आप पार्टी के विधायक संजीव झा को भी गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह की तरफ से 10 लाख रुपये की मांग की गई। नहीं देने पर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी चुकी है।

    फिलहाल दोनों ही मामलों की स्पेशल सेल जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों को एक ही नंबर से धमकी दी गई है।

    विधायकों को मिली धमकी की जांच जरूरी: भाजपा

    आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को धमकी मिलने पर भाजपा ने चिंता जताई है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि किसी भी जन प्रतिनिधि को धमकी देना निंदनीय है। दिल्ली पुलिस को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि आप के दो विधायकों को मिली धमकी को जिस तरह से पेश किया जा रहा है वह ठीक नहीं है। लगता है कि पार्टी इस बहाने अपने सभी विधायकों को सुरक्षा दिलाना चाहती है। कभी आम आदमी पार्टी नेताओं को सुरक्षा देने का विरोध करती थी। अब वह अपने नेताओं को सुरक्षा दिलाने की कोशिश में लगी हुई है। लोग यह जानना चाहते हैं कि यदि आप विधायक लोकहित में काम करते हैं और ईमानदार हैं तो उन्हें किस बात का खतरा है।