Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए 15 तारीख से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 01:18 PM (IST)

    29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra special train) में अभी तक दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा में मत्था टेका है।अब रेलवे भी अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे भक्तों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन इसी महीने की 15 तारीख से चलेगी। जानें कि रेलगाड़ी का ठहराव कहां-कहां पर होगा?

    Hero Image
    Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। (Amarnath Yatra Train 2024) अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन (01707/01708) इस महीने की 15 तारीख से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा

    जबलपुर से यह विशेष ट्रेन 15 जुलाई से पांच अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सुबह छह बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) पहुंचेगी।

    अगले दिन रात 11.25 बजे पहुंचेगी जबलपुर 

    वापसी दिशा में यह विशेष ट्रेन 16 जुलाई से छह अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा।

    फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी व बलिदानी तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, गूंजे 'हर हर महादेव' के जयकारे; खराब मौसम के चलते कर दी गई थी बंद