Delhi: जेल की सजा काट रहे सत्येंद्र जैन के बढ़ते जा रहे हैं भत्ते, नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने उठाए सवाल
Delhi जेल की सजा काट रहे नेता सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी लगातार हमला किए जा रही है। इसी बीच रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी 48 घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहता है तो उसे निलंबित कर दिया जाता है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मनी लान्ड्रिंग केस में जेल की सजा काट रहे आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी लगातार हमला किए जा रही है। बुधवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी 48 घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहता है तो उसे निलंबित कर दिया जाता है। उसे मात्र कुल वेतन का 30 प्रतिशत ही दिया जाता है। इसके विपरीत सत्येंद्र जैन पिछले पांच माह से ज्यादा समय से जेल में हैं, लेकिन उन्हें पद से नहीं हटाया गया है। उन्हें वेतन व सभी भत्ते भी दिए जा रहे हैं।
कैसे मिल रहे है प्रतिमाह 70 हजार रुपये
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि जेल में होने के बाद भी जैन को पिछले पांच माह से विधानसभा क्षेत्र का भत्ता कैसे दिया जा रहा है? साथ ही उन्होंने पूछा कि जब वह अपने क्षेत्र में नहीं जा रहे तो उन्हें प्रति माह 18 हजार रुपये क्यों दिए जा रहे हैं। दो डाटा एंट्री अपरेटर और दो सहायक के लिए प्रति माह उन्हें कुल 70 हजार रुपये मिल रहे हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किए की विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को चार हजार रुपये प्रति माह मेहमानों के सत्कार के लिए दिया जाता है। जेल में होने के बावजूद उन्हें यह भत्ता क्यों मिल रहे है?
जैन को लेकर लगातार हमला कर रही BJP
बता दें कि Delhi Mcd Election 2022 के पहले सत्येंद्र जैन पर BJP लगातार सवाल उठा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैन को जेल में शानदार खाना परोसा जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के VIP मजे की व्यवस्था कर रखी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।