Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Chunav: दिल्ली में एक मंच पर जुटे बीजेपी के सातों प्रत्याशी, 5 साल के लिए गिनाया अपना वादा; बताई प्राथमिकता

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:42 PM (IST)

    दिल्ली के सभी सातों लोकसभा सीटों से बीजेपी के उम्मीदवारों ने चुनाव बाद अपनी प्राथमिकता बता दी। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सातों सीटों पर उतारे गए पार्टी उम्मीदवारों के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा- हमारे सातों उम्मीदवार बहुत ही मेहनती और अनुभवी हैं। हमारे सातों उम्मीदवारों को दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देकर फिर से संसद भेजेगी।

    Hero Image
    दिल्ली में एक मंच पर जुटे बीजेपी के सातों प्रत्याशी, गिनाई अपनी प्राथमिकता।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी के सातों सीटों पर उतारे गए पार्टी उम्मीदवारों के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा- हमारे सातों उम्मीदवार बहुत ही मेहनती और अनुभवी हैं। हमारे सातों उम्मीदवारों को दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देकर फिर से संसद भेजेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 2014, 2019 के बाद इस बार भी दिल्लीवासी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के सभी सातों उम्मीदवारों को जिताएंगे। बता दें, दिल्ली में 25 मई को छठे फेज में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि गठबंधन में आप ने चार प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस को अभी घोषणा करना बाकी है।

    सभी सातों प्रत्याशियों ने बताई प्राथमिकता

    उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी

    • पहले पांच वर्ष में सिंगनेचर ब्रिज, क्षेत्र में मेट्रो, रेलवे स्टेशन,
    • जाम मुक्त करने का काम, रिवर फ्रंट का काम पूरा किया जाएगा।
    • 100 दिन का वादा है- दिल्ली देहरादून सड़क  शुरू, रिवर फ्रंट का काम पूरा करना
    • गोपालपुर गांव में 10 एकड़ में पार्क का काम शुरू किया जाएगा।

    दक्षिणी दिल्ली के प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी

    • बदरपुर में छह लेन का हाईवे लगभग तैयार, 
    • बदरपुर में एशिया का सबसे बड़ा ईको पार्क
    • मेट्रो के साथ दक्षिणी दिल्ली के सभी क्षेत्रो को जोड़ा जाएगा
    • लाल डोरा का विस्तार और गांवों का विकास, 
    • संगम विहार और छतरपुर में मास्टर प्लान के अनुसार सड़कें बनाई जाएगी
    • 69 अनधिकृत कालोनियों को नियमित किया जाएगा
    • अनधिकृत कालोनियों और ग्रामसभा में अवैध कब्जा को रोका जाएगा।

    पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा

    • सभी झुग्गियों को जहां झुग्गी वहीं मकान योजना में लाया जाएगा।
    • यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट का निर्माण।
    • यूनिवर्सिटी कैंपस और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल।

    पश्चिमी दिल्ली की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत

    • 14 किलोमीटर लंबे शिवाजी मार्ग पर यातायात जाम दूर किया जाएगा
    • नजफगढ़ से ढांसा तक मेट्रो लाइन
    • पश्चिमी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए काम
    • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, कालेज का निर्माण।
    • प्रत्येक विधानसभा में कार्यालय खोलकर लोगों केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
    • साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) की सफाई व सुंदरीकरण।

    उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया

    • नरेला व बनाना तक मेट्रो लाइन और रैपिड रेल
    • घेवरा के अंदर साहिब सिंह वर्मा ने अपने कार्यकाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के जमीन अधिग्रहित कर डीडीए को दी थी।
    • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा
    • महिला कॉलेज का निर्माण होगा

    चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल

    • यमुना बाजार में संस्कृति केंद्र का निर्माण
    • 150 से अधिक थोक बाजार है, 100 दिनों में चांदनी चौक, खारी बावली सहित अन्य बाजारों का सुंदरीकरण।
    • नियमित की गई अनधिकृत कालोनियों में सुविधाओं का विकास
    • मूनक नहर की सफाई और जल संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम
    • यातायात की समस्या दूर की जाएगी।

    नई दिल्ली की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज 

    • स्टार्टअप हब का निर्माण, यहां स्टार्टअप शुरू करने वालों की सहायता
    • पहले सप्ताह में ही डी सिलिंग के लिए काम
    • दिल्ली में आयुष्मान और अटल आवास योजना लागू कराने के लिए काम
    • यातायात समस्या  धौलाकुंआ से दिल्ली कैंट के लिए मास्टर प्लान और नई दिल्ली में पॉड टैक्सी चलाने की कोशिश।
    • रात्रि और महिला सुरक्षा के लिए काम होगा।

    ये भी पढ़ें- राजनीति के चक्रव्यूह में घिरी रिंग रेल, बनाना होगा दैनिक यात्रियों का मजबूत विकल्प; इन समस्याओं से होना पड़ रहा दो-चार