दिल्ली: कमरे में हुई कपल की मौत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, तो हो जाए सावधान
साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के आई ब्लॉक हरी नगर में दम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के आई ब्लॉक हरी नगर में दम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों अंगीठी जलाकरल रात में सो गए थे, तभी आग लग गई और आग लगने के कारण दम घुटने से दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई । फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हरियाणा में भी हो चुकी ऐसी घटना
इससे पहले दिल्ली से सटे हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की झुलसने से मौत हुई थी। हादसे का पता मंगलवार सुबह चला। मृतकों में गजेंद्र उनकी पत्नी पायल और 11 साल की बेटी दिपांशी शामिल है। शुरुआत जांच में सामने आया है कि कमरे में अंगीठी के कारण आग लगने लगने से उनकी मौत हुई।
गाजियाबाद में भी हो चुका है हादसा
गाजियाबाद के बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार सोसायटी में रविवार रात मोमबत्ती से प्लास्टिक कूलर व एलसीडी में आग लगने के बाद धुएं में दम घुटने से महिला और पांच बच्चों की मौत हो गई। बिल जमा नहीं होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया था और परिवार प्लास्टिक वाले कूलर पर जलती मोमबत्ती रखकर सो गया था।
पंजाब में भी ऐसा हादसा
शहर के सेक्टर-69 स्थित कोठी में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी के बाद का कमरे में अंगीठी जलाकर सोए चार कैटरिग ब्वॉय (वेटर) की दम घुटने से मौत हो गई। यह कोठी पंजाब के एसपी इंटेलीजेंस रजिदर सिंह सोहल के करीबी रिश्तेदार जतिदर पाल सिंह की है। बुधवार सुबह कोठी के लॉन में बने कमरे में चारो वेटरों का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने जांच की और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि अंगीठी से उठने वाले गैस के कारण दम घुटने से ही चारो की मौत हुई है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।