Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर विवाह करना क्यों है शुभ? ज्योतिषी से जानिए वजह

    Akshaya Tritiya पर दिल्ली में आज 21 हजार शादियां होने का अनुमान है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्यों अक्षय तृतीया पर इतने सारे जोड़े शादी के बंधन में बंध जाते हैं। दरअसल अक्षय तृतीया को सभी शुभ कार्यों में सफलता लाने के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खास दिन पर विवाह करना कितना शुभ होता है? जानिए ज्योतिषी क्या कहते हैं...

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 30 Apr 2025 11:09 AM (IST)
    Hero Image
    अक्षय तृतीया पर आज परिणय सूत्र में बंधेगे कई जोड़े। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया पर यानी आज राजधानी में शादी समारोहों की धूम रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन विवाह के लिए विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती। यही कारण है कि इस वर्ष राजधानी में लगभग 21 हजार शादियां होने का अनुमान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जीटी करनाल रोड से लेकर दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, विकास मार्ग, कड़कड़डूमा, सीबीडी ग्राउंड के आसपास मौजूद बैंक्वेट हॉल, पंडालों और होटलों में शादियों के चलते जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, पंडाल संचालकों और होटल संचालकों ने पार्किंग के कारण लगने वाले जाम को कम करने के लिए अधिक कर्मियों की तैनाती की है और पार्किंग के इंतजाम भी किए हैं।

    पहले से बुक हैं सभी बैंक्वेट हॉल

    राजधानी दिल्ली में 1,400 बैंक्वेट हॉल, 200 एमसीडी के सामुदायिक भवन, एक हजार पार्क और पंडाल सहित होटल और फार्म हाउस हैं। जो अधिकतर अक्षय तृतीया पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विवाह के लिए पहले से ही बुक हो चुके हैं।

    स्थान की कमी के चलते कई लोग टेंट और खुले मैदानों में भी विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। फूल, सजावट, बैंड- बाजा, कैटरिंग और मेकअप जैसी सेवाओं की मांग अपने चरम पर है।

    बाजारों में खरीदारी की धूम

    दिल्ली के प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, लाजपत नगर, सदर बाजार और सरोजिनी नगर में आखिरी समय पर खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोग शादी के कपड़ों, आभूषणों और गिफ्ट आइटम्स की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में शादी विवाह को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है।

    क्या कहते हैं पंडित रमेश शर्मा?

    पुरानी दिल्ली के साइकिल मार्केट के सत्यनारायण मंदिर के पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि जिसकी शादी के लिए शुभ मुहुर्त नहीं बन रहा हो वह अक्षय तृतीया वाले दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह कर सकता है। अक्षय तृतीया पर शादी विवाह के लिए एक पंडित के पास करीब चार से पांच शादियां कराने का निमंत्रण हैं। इतना ही नहीं मेरे पास से ही लोग सैकड़ों की संख्या में मुहूर्त निकलवाकर ले गए हैं।

    अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के महासचिव आचार्य कृष्णदत्त शास्त्री ने बताया,

    अक्षय तृतीया पर शादियों का अबूझ साया है। इस दिन शुभ कार्य के लिए किसी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है। बुधवार को कोई मूल्यवान वस्तु खरीदने के लिए शाम चार बजे से शाम छह बजे तक का शुभ मुहूर्त है। जबकि शादी के लिए रात 11 से 2 बजे तक का विशेष मुहूर्त है।