दिल्ली में रोड रेज के मामले में एयरपोर्ट के कर्मचारी पर लोहे के रॉड से हमला, आरोपी कार चालक की तलाश जारी
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में हॉर्न बजाने से मना करने पर एक एयरपोर्ट कर्मी पर कार चालक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित सरफराज को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने हॉर्न बजाने का विरोध किया था जिसके बाद ड्राइवर ने हमला किया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में गाड़ी देखकर चलाने व हार्न बजाने से मना करने पर एक कार चालक ने एयरपोर्ट कर्मी पर हमला कर दिया। आरोपित ने लोहे के रॉड से हमला कर पीड़ित को अधमरा कर दिया और मौके से कार समेत भाग गया।
पुलिस ने घायल एयरपोर्ट कर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायल की पहचान द्वारका इलाके के सरफराज के रूप में हुई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सरफराज एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा में तैनात
सरफराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा में तैनात हैं। शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ इलाके के एक माल में खरीदारी करने के लिए आए थे। माल के गेट से वह पैदल ही अंदर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक कार आई। कार चालक बार बार हार्न बजाने लगा। गाड़ी देखकर चलाने व हार्न बजाने का कारण पूछने पर चालक तैश में आ गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
रॉड से सरफराज के सिर पर किया वार
पत्नी के समझाने और उसके विरोध करने पर चालक कार से रॉड लेकर आया। उसने सरफराज के सिर व अन्य जगह वार कर वह फरार हो गया। पुलिस घायल को पास के अस्पताल लेकर गई, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।