Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: प्रदूषण के बीच होगा नए साल का आगमन, अगले छह दिनों तक कोई राहत नहीं; कई इलाकों में AQI 400 पार

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 07:32 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के बीच ही नए साल की शुरुआत करनी पड़ेगी। यहां पर एयर इंडेक्स अभी 300 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। सीपीसीबी के अनुसार अगले छह दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।

    Hero Image
    दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ है। फिर भी एयर इंडेक्स अभी 300 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले छह दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। इसलिए नए वर्ष का आगमन प्रदूषण के बीच ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 358 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 380 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 22 अंक कम हुआ। दिल्ली में आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक रहा। वहां एयर इंडेक्स 418 रहा। इसके अलावा नेहरू नगर में भी एयर इंडेक्स 405 रहा। इस वजह से इन दोनों इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 318, ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 360 और नोएडा का एयर इंडेक्स 351 रहा।

    एनसीआर में एयर इंडेक्स

    दिल्ली 358
    गाजियाबाद 318
    ग्रेटर नोएडा 360
    नोएडा 351
    फरीदाबाद 293
    गुरुग्राम 219

    ये भी पढ़ेंः IGI Airport: कोहरे के चलते 271 उड़ानें प्रभावित, दर्जनों फ्लाइट्स रद्द; एक की गई डायवर्ट