Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Quality in Delhi: दिल्ली और गुरुग्राम की जहरीली हवा में लोगों का घुट रहा दम, नोएडा में AQI 400 के पार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 07:31 AM (IST)

    Air Quality in Delhi दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब से भी खराब श्रेणी में है। लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली और गुरुग्राम में भी जहरीली हवा में लोगों का घुट रहा दम, नोएडा में AQI 400 के पार

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब से भी खराब श्रेणी में है। लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सफर इंडिया का कहना है कि अगले तीन दिन एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। प्रदूषण के सूक्ष्म कणों के कारण दिल्ली एनसीआर के वातावरण में पूरे दिन स्माग की परत देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में सबसे अधिक प्रदूषण

    बुधवार की सुबह नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में माना जाता है। वहीं दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास AQI 350 के साथ बहुत खराब श्रेणी और गुरुग्राम में AQI 346 के साथ वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। दिल्ली का समग्र एक्यूआई 354 यानि बहुत खराब श्रेणी पर है।

    एनसीआर के शहरों में हवा जहरीली

    एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा गंभीर जबकि अन्य जगहों पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मंगलवार को फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 403, गाजियाबाद का 381, ग्रेटर नोएडा का 402, गुरुग्राम का 390 और नोएडा का 398 दर्ज किया गया। पिछले दिन की तुलना में नोएडा के एयर इंडेक्स में भी वृद्धि देखने को मिली।

    दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत 

    पिछले दो दिनों की तुलना में दिल्ली के AQI में गिरावट हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी में एयर इंडेक्स 424 रहा। जबकि, सोमवार को एयर इंडेक्स 392 था। बुधवार की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 354 रहा। हालांकि, वायु गुणवत्ता अब भी बहुत खराब श्रेणी में है। विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसका धुआं दिल्ली पहुंचने के कारण वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। 

    Delhi Pollution: जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार; पराली के धुएं से बिगड़ रहे हालात

    Noida Pollution: जहरीली हवा से गैस चैंबर बनी औद्योगिक नगरी, ग्रेटर नोएडा देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर