Move to Jagran APP

प्रदूषण के खिलाफ दिल्‍लीवासियों को राहत, इस कारण एयर क्‍वालिटी में है सुधार

सर्दियों के दौरान कई साल से गैस चैंबर बनती आ रही दिल्ली में इस बार की सर्दी प्रदूषण के लिहाज से काफी बेहतर रही हैं। फरवरी में तो यह स्थिति और बेहतर रही है।

By Edited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 07:57 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2019 08:06 AM (IST)
प्रदूषण के खिलाफ दिल्‍लीवासियों को राहत,  इस कारण एयर क्‍वालिटी में है सुधार
प्रदूषण के खिलाफ दिल्‍लीवासियों को राहत, इस कारण एयर क्‍वालिटी में है सुधार

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर मार्च के पहले दिन औसत दर्ज किया गया है। इससे दिल्‍लीवासियों को राहत है। शुक्रवार को पीएम 2.5 123 दर्ज किया वहीं पीएम 10 153 दर्ज किया गया है। इससे पहले दिल्ली में सर्दी के मौसम में सबसे अच्छी हवा फरवरी में मिली। फरवरी मेंं सर्वाधिक बारिश भी हुई। बारिश और तेज रफ्तार हवा के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्‍तर पूरे माह में एक बार भी गंभीर या खतरनाक श्रेणी में नहीं पहुंचा। ज्यादातर दिन तो यह खराब से बहुत खराब श्रेणी के स्‍तर पर ही रहा। हमेशा प्रदूषण की जद में रहने वाले दिल्लीवासियों के लिए फरवरी तो बेहतर रही ही, उसमें भी पिछला एक सप्ताह खासतौर पर किसी वरदान से कम नहीं रहा।

loksabha election banner

इस कारण बेहतर रही वायु गुणवत्‍ता
पश्चिमी विक्षोभ की लगातार सक्रियता के चलते दिल्ली में पहली बार बीते आठ दिनों से वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहतर बनी हुई है। बुधवार को तो इस साल की सबसे ज्यादा साफ-सुथरी हवा रही थी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को एयर इंडेक्स महज 100 रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। बृहस्पतिवार को भी एयर इंडेक्स महज 170 रहा, जो सामान्य श्रेणी में आता है।

हवा में घुले प्रदूषण के स्‍तर में कमी
हवा में घुले-मिले प्रदूषक कणों के स्तर में भी खासी कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को भी एयर प्रदूषण सामान्य से खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को भी एयर इंडेक्स महज 170 रहा, जो सामान्य श्रेणी में आता है।


बृहस्पतिवार को ऐसा रहा एयर इंडेक्स

  • दिल्ली 170
  • फरीदाबाद 153
  • गाजियाबाद 230
  • ग्रेटर नोएडा 212
  • गुरुग्राम 118
  • भिवाड़ी 255
  • नोएडा 183

पिछले आठ दिनों में दिल्ली का एयर इंडेक्स

  • 21 फरवरी---144
  • 22 फरवरी---186
  • 23 फरवरी---113
  • 24 फरवरी---190
  • 25 फरवरी---217
  • 26 फरवरी---116
  • 27 फरवरी---100
  • 28 फरवरी---170

दिसंबर-जनवरी बीते सबसे खराब वायु प्रदूषण के मामले में दिल्लीवासियों के लिए पिछले वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जनवरी सबसे खराब बीता। इस दौरान वायु गुणवत्ता की स्थिति लगातार बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में बनी रही। खासतौर पर एक से चार जनवरी के बीच लगातार वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। जबकि, 12 व 13 जनवरी, 17 व 18 जनवरी, 20 व 21 जनवरी को भी वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर या फिर आपात श्रेणी में रही।

एयर इंडेक्स को इस तरह समझिए

  • 0 से 50 तक अच्छा
  • 51 से 101 संतोषजनक
  • 101 से 200 सामान्य
  • 201 से 300 खराब
  • 301 से 400 बेहद खराब
  • 401 से 500 गंभीर
  • 501 से ऊपर आपात

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.