Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा जमानत के लिए फिर पहुंचे कोर्ट, इस वजह से नहीं हुई सुनवाई

    By AgencyEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:14 AM (IST)

    एयर इंडिया की फ्लाइट में बीते साल महिला पर पेशाब करने के आरोपित शंकर मिश्रा ने एक बार फिर नई याचिका दायर कर अपनी जमानत की अपील की है लेकिन दिल्ली की एक अदालत ने याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया है।

    Hero Image
    फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा जमानत के लिए फिर पहुंचे कोर्ट। फोटो सोर्स- फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, एजेंसी। बीते साल नवंबर में एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने की घटना को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता हैं। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली एक एक अदालत ने मामले में नियमित जमानत की मांग वाली आरोपी की याचिका को स्थगित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थगित हुई आरोपी की जमानत याचिका

    समाचार एजेंसी के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत ने मामले में नियमित जमानत की मांग करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा द्वारा दायर नई याचिका को 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। अदालत द्वारा जमानत याचिका को स्थगित करने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि आज कोर्ट में जांच अधिकारी मौजूद नहीं थे और शिकायतकर्ता महिला के वकील को भी याचिका की कॉपी नहीं दी गई थी।

    बीते दिनों जानकारी आई थी कि घटना के अगले दिन 27 नवंबर, 2022 को ई-मेल के माध्यम से एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जानकारी में कई नई बातें सामने आई है। मेल में विमान के 8ए सीट पर बैठे यात्री की गतिविधि पर आपत्ति जताई गई थी। क्रू सदस्यों द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि सीट संख्या 9ए पर बैठी महिला यात्री ने सीट संख्या 8सी पर बैठे यात्री शंकर मिश्रा पर पेशाब करने का आरोप लगाया। इसके बाद विमान के क्रू सदस्यों ने उनके कपड़े, जूते सहित अन्य सामान साफ किए। साथ ही जूते को सेनिटाइज किया। महिला को विश्वास दिलाया गया कि इस घटना को एयर इंडिया गंभीरता से लेगा और उनकी पूरी मदद की जाएगी। क्रू सदस्यों ने महिला से कहा कि अगर उन्हें विमान से उतरने के दौरान किसी प्रकार की मदद चाहिए होगी तो वह भी मुहैया कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली HC ने शिक्षा निदेशालय को दिए निर्देश, कहा- शिक्षकों की कमी से प्रभावित न हो दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई