Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 08:54 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा नजर आ रहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    फुटओवर ब्रिज के नीचे विमान का ढांचा फंसा, वीडियो हो रहा वायरल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा नजर आ रहा है। विमान के ढांचे के बगल से वाहन आ जा रहे थे। इस विमान के बाबत दिल्ली पुलिस व एयर इंडिया की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि यदि एयरपोर्ट से कोई विमान का ढांचा कहीं ले जाया जाता है, इसकी पूर्व सूचना यातायात पुलिस को दी जाती है, ताकि गंतव्य तक उसे ले जाने के दौरान कहीं का यातायात बाधित नहीं हो। विमान के ढांचे के बाबत कोई पूर्व सूचना नहीं मिली। इतना ही नहीं यदि कहीं विमान का ढांचा फंसा होता तो यातायात बाधित होने की जानकारी पुलिस को अवश्य मिलती, लेकिन ऐसी कहीं से कोई सूचना नहीं मिली।

    एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान की आयु पूरी होने के बाद विमान के कलपूर्जे को बाहर निकाल लिया जाता है। इसके बाद जो ढांचा बचा होता है उसे कबाड़ में बेच दिया जाता है। डायल का कहना है कि उसकी जानकारी में ऐसा कोई विमान का कबाड़ एयरपोर्ट से नहीं ले जाया गया। डायल का यह भी कहना है कि यह वीडियो आइजीआइ एयरपोर्ट के आसपास का नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: लखीमपुर खीरी की घटना पर आग बबूला हुए राकेश टिकैत, भाजपा नेताओं को दी ये धमकी

    ये भी पढ़ें- एक पत्नी पीड़ित ने भी सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, पढ़िए क्या मिला रोचक जवाब

    ये भी पढ़ें- जानिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कितने लाख करोड़ का हुआ है भूखंड आवंटन घोटाला, पढ़िए अन्य डिटेल

    ये भी पढ़ें- जानिए कितने समय के बाद ऐतिहासिक कुतुबमीनार की सबसे ऊपरी छतरी का होने जा रहा संरक्षण कार्य, क्या है इसका इतिहास?