Air India Peeing Incident: पीड़ित महिला का भी पुलिस लेगी बयान, अभी तक सात लोगों से हुई पूछताछ
न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा बुजुर्ग महिला के सामने की गई अश्लील हरकत के मामले में अभी तक कुल सात लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। अब पुलिस पीड़िता का भी बयान दर्ज करेगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा बुजुर्ग महिला के सामने की गई अश्लील हरकत के मामले में अभी तक कुल सात लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। जिन लोगों के बयान लिए गए हैं, उनमें पायलट, क्रू सदस्य के अलावा घटना वाले दिन विमान में सफर कर रहे एक यात्री भी शामिल हैं।
अभी तीन लोगों के बयान शेष हैं, जिनमें क्रू का एक सदस्य व दो यात्री शामिल है। पुलिस इस मामले में पीड़ित महिला का भी बयान लेगी। सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है। यदि वे दिल्ली आने में समर्थ नहीं होंगी तो वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी उनके बयान लिए जा सकते हैं। अभी तक जिनके बयान लिए गए हैं, उनसे पूरे घटनाक्रम का विवरण लेकर इस पूरे वाकये को समझने की कोशिश की गई है।
महिला का बयान काफी महत्वपूर्ण
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित महिला का बयान इस प्रकरण में काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टाटा समूह के चेयरमेन को उनके द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर ही आइजीआइ थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी की। ऐसे में कानूनी तौर पर भी इनका बयान लेना जरूरी है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि बयान से जुड़ी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद भी यदि घटनाक्रम से जुड़ी सभी कड़ियां स्पष्ट नहीं होगी तो पुलिस आरोपित से पूछताछ के लिए रिमांड की अपील कर सकती है।
सहयात्री ने कहा कि शंकर मिश्रा ने पी रखी थी काफी शराब
विमान में आरोपित शंकर मिश्रा के बगल बैठे एक यात्री एस भट्टाचार्यजी का कहना है कि आरोपित ने बहुत शराब पी रखी थी। उसने लंच के दौरान सिंगल माल्ट व्हिस्की के चार ग्लास पी लिए थे। उसने उसके पहले और बाद भी शराब पी थी। उसकी चाल-ढाल से लग रहा था कि वह नशे में धुत है। उसने मुझे तीन बार एक ही सवाल पूछा कि आपके बच्चे क्या करते हैं।
क्या कहा बगम में बैठे यात्री ने?
भट्टाचार्जी के अनुसार उसके बाद उन्होंने मेल अटेंडेंट से कहा कि आरोपी नशे में धुत हो चुका है, इसलिए उसे अब शराब नहीं परोसी जानी चाहिए। इन्होंने यह भी कहा कि आरोपित अपनी हरकत से काफी डर गया था, यहां तक कि उसने इनसे कहा कि भाई मुझे लगता है कि मैं मुसीबत में हूं।
उन्होंने कहा कि विमान के क्रू ने पीड़ित महिला को आरोपित से बात करने को कहा, जबकि इस बात का कोई तुक नहीं था। नशे में धुत इंसान भला किसी से क्या बात करेगा। भट्टाचार्यजी ने कहा कि आरोपित की हरकत को मैं अब तक नहीं समझ पा रहा हूं। आरोपित सोकर जागा और अपने पीछे की कतार के पास जाकर पेशाब करने लगा। उन्होंने कहा कि बीच वाली सीट पर भी एक महिला यात्री बैठी थी, पर आरोपित के पेशाब करने से विंडो सीट पर बैठी महिला प्रभावित हुई।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी सो गया था। जब वह उठा तो बहुत सौम्यता से बात करने लगा। उसने मुझसे कहा कि ब्रो (भाई) मुझे लगता हैं, मैं परेशानी में पड़ गया हूं। भट्टाचार्यजी का आरोप है कि विमान यात्रा समाप्त होने से पहले जब मैंने केबिन क्रू सदस्यों से घटना पर विरोध दर्ज करने के लिए शिकायत पुस्तिका मांगी तो उन्होंने मुझे सिर्फ कागज का एक टुकड़ा दिया। उन्होंने शिकायत की कोई प्राप्ति रसीद भी नहीं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।