Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India की फ्लाइट में एसी खराब होने से यात्रियों का हाल बेहाल, पसीने पोछते दिखे लोग; शिकायत दर्ज

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 19 May 2025 05:43 PM (IST)

    दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एसी खराब होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यात्रियों को खुद ही हवा करनी पड़ी। एयरलाइंस ने कहा है कि एसी में खराबी नहीं हवा कम होने की जांच हो रही है जिस पर यात्रियों ने नाराजगी जताई।

    Hero Image
    उड़ान में एसी खराब होने से यात्री हुए परेशान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार के पटना जा रही एयर इंडिया की उड़ान में उस समय लोगों के पसीने छूट गए, जब विमान का एयर कंडीशनर (एसी) अचानक बंद हो गया। भीषण गर्मी और उमस के बीच यात्रियों को पूरे सफर में असहनीय स्थिति से जूझना पड़ा। हालात इस कदर बिगड़ गए कि कई यात्रियों को अपने बैग से कागज, किताब और कपड़े निकालकर पंखा करना पड़ा। इसको लेकर वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर काफी प्रसारित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से बिहार के लिए रवाना हुई थी। सूत्रों के अनुसार, उड़ान शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद एसी ने काम करना बंद कर दिया। केबिन में तापमान बढ़ने से बच्चे और बुजुर्ग यात्री खास तौर पर परेशान हो गए।

    यात्रियों ने इसको लेकर क्रू मेंबर्स से शिकायत की

    गर्मी इतनी थी कि सांस लेना मुश्किल हो रहा था। यात्रियों ने इसको लेकर क्रू मेंबर्स से शिकायत की, लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि तकनीकी खराबी है और जल्द ठीक हो जाएगी। मजबूरी में यात्रियों को खुद ही हवा करने की कोशिश की। प्रसारित हो रहे वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि लोग गर्मी से परेशान दिखाई दे रहे हैं।

    तकनीकी खराबी उड़ान के अंत तक ठीक नहीं हो सकी

    वहीं क्रू मेंबर ने यात्रियों को पानी और ठंडे पेय पदार्थ बांटकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी उड़ान के अंत तक ठीक नहीं हो सकी। यात्रियों ने एयरलाइंस के रवैये पर नाराजगी जताई। एयरलाइंस की ओर से घटना पर कहा गया है कि एसी में खराबी नहीं हुई थी। हवा कम होने की जांच की जा रही है।